More

    कुत्तों का प्यार बना इंसानों की जंग की वजह, अहमदाबाद में मालिक आपस में भिड़े

    अहमदाबाद: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में तमाम आवारा कुत्तों को शेल्टर होम भेजने का निर्देश दिया है। इसके बाद देशभर में डॉग लवर्स अपने हिसाब से विरोध जता रहे हैं। इसमें तमाम सेलिब्रेटी भी शामिल हैं, लेकिन इस सब के बीच गुजरात के अहमदाबाद में एक अनूठी घटना सामने आई है। जिसने दो पेट ओनर के डॉग लवर होने पर सवाल खड़े कर दिए हैं। झगड़े के बाद दोनों डॉग मालिकों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। जब कुत्तों को लेकर झगड़ा थाने पहुंचा तो पुलिसकर्मियों ने भी सिर पकड़ लिया।

    कुत्तों के मिलने पर हुई मारपीट

    जानकारी के अनुसार अहमदाबाद इसनपुर में दो लोग अपने डॉग के साथ सैर पर निकले थे। एक का पालतू कुत्ता दूसरे के कुत्ते से मिलने गया, जिससे पड़ोसियों के बीच झगड़ा हो गया। दोनों मालिकों ने एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के अनुसार डॉग मेल और फीमेल हैं। उनके बीच नैचुरल संवाद हुआ। जो दोनों के मालिकों को नागवार गुजरा। पुलिस के अनुसार दो अलग-अलग पालतू कुत्तों और एक कुत्ते के बीच उस समय झगड़ा हो गया जब वे आपस में मस्ती कर रहे थे। दोनों पक्षों के बीच मारपीट के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।

    तुम अपने कुत्ते को पास क्यों लाए

    जानकारी के अनुसार रामवाड़ी टेकरो सेक्टर-1 निवासी रोहित खेत्रिया सोमवार रात करीब 10 बजे अपने जर्मन शेफर्ड कुत्ते के साथ खेलने निकले थे। उनके पड़ोस में रहने वाले आकाश परमार अपने कुत्ते को लेकर आए। इसी बीच उनके कुत्ते और रोहित के कुत्ते के बीच मस्ती होने लगी। यह देखकर आकाश को गुस्सा आ गया और उसने रोहित को पीटना शुरू कर दिया। उसने बोला कि तुम अपने कुत्ते को मेरे कुत्ते के पास क्यों लाए? आकाश ने रोहित से कहा कि अपने कुत्ते को बांध दो। इस पर रोहित गुस्सा हो गया और उसे गालियां देते हुए पीटने लगा। आवारा कुत्तों को शेल्टर होम भेजने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के जहां देश भर के डॉग लवर्स विरोध जता रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर यह घटना चर्चा का विषय बन गई है।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here