More

    महावतार नरसिम्हा का बॉक्स ऑफिस पर जलवा, 15वें दिन भी दोनों सीक्वल फिल्मों पर भारी

    SOS 2 और धड़क 2 मिलकर भी 50 करोड़ पार, महावतार नरसिम्हा अकेले 123 करोड़

    मुंबई  एनिमेशन फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से कहीं ज्यादा प्रदर्शन किया है। 15वें दिन भी फिल्म की कमाई ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ को मात दे रही है।

    महावतार नरसिम्हा का कलेक्शन
    सैक्निल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने पहले हफ्ते में 44.75 करोड़ और दूसरे हफ्ते में 73.4 करोड़ का कारोबार किया। 15वें दिन शाम 8:05 बजे तक ‘महावतार नरसिम्हा’ ने 5.06 करोड़ कमाकर कुल 123.21 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है। फिल्म अब 150 करोड़ क्लब में एंट्री लेने के करीब है।

    सन ऑफ सरदार 2 की स्थिति
    अजय देवगन की 2012 की हिट फिल्म के सीक्वल ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने रिलीज के 7 दिनों में 33 करोड़ कमाए। 8वें दिन 70 लाख की कमाई के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 33.70 करोड़ रुपये हो गया है।

    धड़क 2 का प्रदर्शन
    तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की ‘धड़क 2’ ने पहले हफ्ते में 16.7 करोड़ और 8वें दिन 51 लाख कमाए। कुल कलेक्शन अब 17.21 करोड़ रुपये है।

    तुलना में ‘महावतार नरसिम्हा’ का दबदबा09
    जहां ‘महावतार नरसिम्हा’ अकेले 123 करोड़ पार कर चुकी है, वहीं ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ मिलकर भी 100 करोड़ के आधे रास्ते तक ही पहुंची हैं। दूसरे हफ्ते में भी एनिमेशन फिल्म का प्रदर्शन दोनों सीक्वल फिल्मों से कई गुना बेहतर रहा।

    Explore more

    spot_img