More
    Homeराजनीति‘वोकल फोर लोकल’ को खरीदारी का मंत्र बना दीजिए, त्योहारों से पहले...

    ‘वोकल फोर लोकल’ को खरीदारी का मंत्र बना दीजिए, त्योहारों से पहले PM की जनता से अपील

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी करने की अपील करते हुए रविवार को कहा कि ‘वोकल फोर लोकल’ को खरीदारी का मंत्र बनाकर आने वाले त्योहारों को और भी खास बनाया जा सकता है। पीएम मोदी ने अपने मासिक रेडियो प्रसारण कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा, ‘एक संकल्प लेकर आप अपने त्योहारों को और खास बना सकते हैं। अगर हम ठान लें कि इस बार त्योहार सिर्फ स्वदेशी चीजों से ही मनाएंगे, तो देखिएगा, हमारे उत्सव की रौनक कई गुना बढ़ जाएगी।

    उन्होंने जो देते हुए कहा कि ‘वोकल फोर लोकल’ को खरीदारी का मंत्र बना दीजिए। ठान लीजिए, हमेशा के लिए, जो देश में तैयार हुआ है, वही खरीदेंगे। जिसे देश के लोगों ने बनाया है, वही घर ले जाएंगे। जिसमें देश के किसी नागरिक की मेहनत है, उसी सामान का उपयोग करेंगे। जब हम ऐसा करते हैं, तो हम सिर्फ कोई सामान नहीं खरीदते, हम किसी परिवार की उम्मीद घर लाते हैं, किसी कारीगर की मेहनत को सम्मान देते हैं, किसी युवा उद्यमी के सपनों को पंख देते हैं।

    उन्होंने कहा ‘त्योहारों पर हम सब अपने घर की सफाई में जुट जाते हैं लेकिन स्वच्छता सिर्फ घर की चारदीवारी तक सीमित न रहे। गली, मोहल्ला, बाजार, गांव हर जगह पर सफाई हमारी जिम्मेदारी बने।’ प्रधानमंत्री ने कहा ‘हमारे यहां यह पूरा समय ‘उत्सवों का समय’ रहता है और दीवाली एक प्रकार से महा-उत्सव बन जाता है’ मैं आप सबको आने वाली दीपावली की भी बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं, लेकिन साथ-साथ फिर से दोहराऊँगा हमें आत्मनिर्भर बनना है, देश को आत्मनिर्भर बनाकर के ही रहना है और उसका रास्ता स्वदेशी से ही आगे बढ़ता है।’

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here