More
    Homeबिजनेसपुराने दाम में ज्यादा प्रोडक्ट्स! FMCG सेक्टर ने GST बदलाव के बाद...

    पुराने दाम में ज्यादा प्रोडक्ट्स! FMCG सेक्टर ने GST बदलाव के बाद बदला स्ट्रेटेजी

    व्यापार: बाजार में एक बार फिर से ₹2, ₹5, ₹10 और ₹20 की लोकप्रिय कीमतों पर रोजमर्रा के सामान मिलने की उम्मीद है. यह बदलाव सरकार द्वारा GST दरों में कटौती और उसके बाद कंपनियों को मिले नए निर्देशों के कारण हो रहा है. अब कंपनियां कम कीमतों पर पुराने पैक बेचने के बजाय, उन्हीं कीमतों पर थोड़ा ज्यादा वजन वाले पैक बाजार में ला रही हैं. इससे न सिर्फ उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी बल्कि दुकानदारों और ब्रांड्स को भी पुराने सिस्टम पर लौटने में आसानी होगी.

    GST कटौती से बढ़ी दिक्कतें
    सितंबर 22 से लागू हुई GST दरों में कटौती के बाद कंपनियों को नियमों के स्पष्ट न होने के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ा, चूंकि सरकार ने साफ नहीं किया था कि कंपनियां कम कीमतों की भरपाई वजन बढ़ाकर कर सकती हैं या नहीं, इसलिए ब्रांड्स ने अपने पैक की कीमतें असमान रूप से घटा दीं. उदाहरण के लिए, पारले-G का ₹5 वाला पैक ₹4.45 में बिकने लगा और ₹1 की कैंडी 88 पैसे में मिलने लगी. इससे दुकानदारों और ग्राहकों दोनों को परेशानी हुई.

    उपभोक्ताओं और दुकानदारों की उलझन
    इन गैर-राउंड कीमतों की वजह से न तो ग्राहक संतुष्ट थे और न ही दुकानदार. ग्राहकों को छुट्टे पैसे लेने या देने में परेशानी होती थी और कई दुकानदार तो मिठाई या टॉफी देकर फर्क चुकाते थे. डिजिटल पेमेंट करने वालों से पूरी रकम ली जाती थी, जिससे असमानता और असुविधा और बढ़ गई.

    सरकार ने दिया हल, पुराने पैक पर लौटी कंपनियां
    अब सरकार ने साफ कर दिया है कि कंपनियां अगर सामान का वजन बढ़ाकर पुरानी कीमतों पर उसे बेचती हैं, तो इसे जीएसटी नियमों का उल्लंघन नहीं माना जाएगा. इस स्पष्टीकरण के बाद पारले, बिसलेरी, मोंडेलेज़ जैसी बड़ी FMCG कंपनियों ने पुराने दामों पर नए पैक की तैयारी शुरू कर दी है. ET की एक रिपोर्ट के अनुसार, पारले प्रोडक्ट्स के उपाध्यक्ष मयंक शाह ने बताया कि अब बिस्कुट और स्नैक्स के पैक में 11-12% तक ज्यादा वजन होगा, लेकिन दाम वही रहेंगे. स्नैक्स इंडस्ट्री में तो नया उत्पादन शुरू भी हो चुका है क्योंकि पैक में ज्यादा बदलाव की जरूरत नहीं पड़ती.

    अमूल को औपचारिक आदेश का इंतजार
    ET की एक रिपोर्ट में बताया गया कि अमूल ने फिलहाल अपने पुराने दामों पर वापस लौटने से इनकार किया है. अमूल के मैनेजिंग डायरेक्टर जयेन मेहता का कहना है कि जब तक सरकार कोई औपचारिक आदेश नहीं जारी करती, वे अपने उत्पादों के ग्रामेज और कीमतों में बदलाव नहीं करेंगे. उनका मानना है कि सरकार का उद्देश्य उपभोक्ताओं को सीधा लाभ देना था और अगर वजन बढ़ाकर ही कीमतें वही रखनी हैं, तो ग्राहक को उसका स्पष्ट लाभ नहीं मिलेगा.

    छोटे बदलाव, बड़ा असर
    FMCG कंपनियों ने पहले भी महंगाई के दौर में पैकेट का वजन कम कर दिया था ताकि ₹5 या ₹10 जैसे दाम कायम रखे जा सकें. अब वही कंपनियां इस बार GST कटौती का फायदा सीधे ग्राहकों तक पहुंचाने की कोशिश में हैं. इससे ग्राहक भी संतुष्ट होंगे और दुकानदारों को भी लेन-देन में आसानी होगी.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here