More
    Homeदुनियापाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह में सेना की एयर स्ट्राइक में 30 से...

    पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह में सेना की एयर स्ट्राइक में 30 से अधिक मौतें

    लाहौर। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत के मात्रे दारा गांव में बीती रात पाकिस्तान की सेना ने एयर स्ट्राइक की, जिसमें अब तक 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में कई बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। यह हमला तिराह घाटी में अफगानिस्तान बॉर्डर के पास स्थित इस गांव पर सुबह 2 बजे किया गया। इस हमले को लेकर आरोप लग रहे हैं कि आतंकियों के नाम पर निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है।  
    स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सेना ने जेएफ-17 थंडर फाइटर जेट से कम से कम 8 एलएस-6 बम बरसाए। यह कार्रवाई उस ऑपरेशन का हिस्सा बताई जा रही है, जिसके तहत पाकिस्तानी सेना पिछले तीन हफ्तों से तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के ठिकानों पर कार्रवाई कर रही थी। लेकिन वास्तविकता यह है कि आतंकियों के बजाय लगातार निर्दोष नागरिक मारे जा रहे हैं। स्थानीय विधायक इकबाल अफरीदी ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि वादी तिराह के अकाखेल इलाके में मासूम बच्चों और महिलाओं की मौत दिल दहला देने वाली है। उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा, यह अत्याचार इंसानियत के खिलाफ सबसे बड़ा जुर्म है, जिसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। 
    विशेषज्ञों और मानवाधिकार समूहों का कहना है कि पाकिस्तानी सेना की यह कार्रवाई दोहरी नीति को उजागर करती है। एक ओर सरकार और सेना जैश-ए-मोहम्मद जैसे वैश्विक आतंकी संगठनों को पुलिस सुरक्षा में भर्ती अभियान चलाने देती है, वहीं दूसरी ओर अपने ही नागरिकों पर बम बरसाती है। वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि पाकिस्तानी सेना आतंकवादियों के नाम पर निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाकर अपने दावों को छिपाने की कोशिश कर रही है। इस घटना ने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समुदाय में भी चिंता बढ़ा दी है और पाकिस्तान की सुरक्षा नीति पर सवाल खड़े किए हैं।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here