More
    Homeदुनियानीरज चोपड़ा और अरशद नदीम का फ्लॉप शो, वर्ल्ड चैंपियनशिप में कोई...

    नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम का फ्लॉप शो, वर्ल्ड चैंपियनशिप में कोई मेडल नहीं

    नई दिल्ली। दो बार के ओलंपिक मेडलिस्ट और भारतीय जैवलिन थ्रो स्टार नीरज चोपड़ा का एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में प्रदर्शन निराशाजनक रहा। टोक्यो के नेशनल स्टेडियम में आयोजित इस फाइनल में नीरज कोई मेडल नहीं जीत पाए और खिताब डिफेंड करने से चूक गए। उन्होंने कुल 84.03 मीटर लंबा थ्रो फेंका और 12 एथलीटों में आठवें नंबर पर रहे।

    नीरज चोपड़ा के फाइनल थ्रो का विवरण:

    • पहला प्रयास: 83.65 मीटर

    • दूसरा प्रयास: 84.03 मीटर

    • तीसरा प्रयास: फाउल

    • चौथा प्रयास: 82.86 मीटर

    • पांचवां प्रयास: फाउल

    • छठा प्रयास: एलेमिनेट होने के कारण नहीं मिला

    नीरज और अरशद नदीम दोनों फ्लॉप

    ओलंपिक मेडलिस्ट पाकिस्तान के अरशद नदीम का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा। उन्होंने केवल 82.73 मीटर का बेस्ट थ्रो किया और चौथे अटैम्प के बाद एलिमिनेट हो गए। नीरज पांचवे अटैम्प के बाद प्रतियोगिता से बाहर हो गए। इस तरह, ओलंपिक के दोनों हीरो वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में फेल साबित हुए।

    डायमंड लीग में भी रहा कमजोर प्रदर्शन

    इससे पहले ज्यूरिख डायमंड लीग में नीरज का प्रदर्शन भी उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। उन्होंने 85.01 मीटर का थ्रो किया और केवल दूसरे स्थान पर रहे। वहीं, जर्मनी के जूलियन वेबर ने 91.51 मीटर का थ्रो फेंककर डायमंड लीग का खिताब अपने नाम किया।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here