More
    Homeदेशओम बिरला चुने गए लोकसभा के स्पीकर

    ओम बिरला चुने गए लोकसभा के स्पीकर

    नई दिल्ली. ओम बिरला लोकसभा के स्पीकर पद के लिए चुन लिए गए हैं। ओम बिरला लगातार दूसरी बार लोकसभा के स्पीकर बने हैं। बिरला राजस्थान के कोटा से लोकसभा सांसद हैं। ओम बिरला को पीएम मोदी और राहुल गांधी ने बधाई दी ह।

    ओम बिरला ध्वनिमत से विजयी हुए

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके नाम का प्रस्ताव पेश किया था जिसके बाद अमित शाह, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह ने समर्थन किया।  एनडीए के घटल दलों के नेताओं ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन किया।  पीएम मोदी ने कहा कि अगले पांच साल उनका मार्गदर्शन मिलेगा। संसदीय मंत्री किरेन रिजिजू ने संसद के स्टाफ, प्रोटेम स्पीकर और सदस्यों का धन्यवाद भी किया। ओम बिरला से पहले बलराम जाखड़ को पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद फिर से स्पीकर का पद मिला था।

    राहुल गांधी बोले- विपक्ष जनता की आवाज

    राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि संसद में सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्ष की भी भूमिका बेहद अहम है। विपक्ष जनता की आवाज है और विपक्ष को भी अपनी बात रखने का मौका मिलना चाहिए, तभी लोकतंत्र मजबूत रहेगा। विपक्ष सरकार के साथ सहयोग करना चाहता है, लेकिन सरकार को भी विपक्ष की बात सुननी होगी।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here