More
    Homeदेशबिरला की अध्यक्षता में 18वीं लोकसभा करेगी नागरिकों के सपनों साकार :...

    बिरला की अध्यक्षता में 18वीं लोकसभा करेगी नागरिकों के सपनों साकार : PM मोदी

    नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को ओम बिरला के लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने पर कहा कि उनकी अध्यक्षता में 18वीं लोकसभा देश के नागरिकों के सपनों को साकार करेगी। राजस्थान के कोटा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद बिरला को लगातार दूसरी बार लोकसभा का अध्यक्ष चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, विपक्ष के नेता राहुल गांधी और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू अध्यक्षीय आसन तक लेकर गए।

    इसके बाद बिरला को शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आप दूसरी बार इस आसन पर विराजमान हो रहे हैं, यह इस सदन का सौभाग्य है। अठारहवीं लोकसभा में अध्यक्ष का कार्यभार दूसरी बार संभालना, अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है। आपको और पूरे सदन को मेरी ओर से शुभकामनाएं।

    दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष  पद पर विराजमान होना बहुत बड़ा दायित्व

    प्रधानमंत्री ने कहा कि अमृतकाल के इस महत्वपूर्ण कालखंड में दूसरी बार इस पद पर विराजमान होना बहुत बड़ा दायित्व है। उन्होंने कहा, ‘‘हम सबका विश्वास है कि आने वाले पांच साल में आप हमारा मार्गदर्शन करेंगे और देश की आकांक्षाओं तथा अपेक्षाओं को पूरा करने में आपकी बड़ी भूमिका रहेगी। मोदी ने कहा कि बिरला की अध्यक्षता में 17वीं लोकसभा में सदन के माध्यम से जो सुधार हुए हैं और जो महत्वपूर्ण कानून पारित किए गए हैं, वे सदन की और आपकी (अध्यक्ष की) विरासत हैं।
    उन्होंने कहा, जो काम आजादी के 70 साल में नहीं हुए, आपकी अध्यक्षता में इस सदन ने करके दिखाए। मोदी ने कहा कि लोकसभा के इतिहास में दो अध्यक्षों के बाद बिरला हैं जिन्हें पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद फिर से अध्यक्ष बनने का मौका मिला। प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोकसभा अध्यक्ष होते थे, वे या तो चुनाव नहीं लड़ते थे, या जीतकर नहीं आते थे, लेकिन बिरला चुनाव फिर से जीतकर आए हैं और उन्होंने एक नया इतिहास रचा है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here