More
    Homeदेशबिहार में घुसे पाकिस्तानी आतंकी, देश भर में हाई अलर्ट जारी

    बिहार में घुसे पाकिस्तानी आतंकी, देश भर में हाई अलर्ट जारी

    बिहार में नेपाल के रास्ते तीन पाकिस्तानी आतंकियों ने घुसपैठ की है। सभी आतंकियों के जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े होने की खबर है। पुलिस मुख्यालय ने तीनों आतंकियों की फोटो रिलीज की है, जिनमें उनकी पहचान हसनैन अली, आदिल हुसैन और मोहम्मद उस्मान के रूप में की गई है। हसनैन रावलपिंडी, आदिल उमरकोट और उस्मान बहावलपुर का रहने वाला है। पुलिस हेडक्वार्टर ने सभी जिलों को खुफिया तंत्र को एक्टिव रखने, इनपुट जुटाने और संदिग्धों पर कड़ी नजर रखने का आदेश दिया है। वहीं मोतिहारी पुलिस ने तीनों आतंकियों पर 50 हजार रुपए इनाम की घोषणा की है। बिहार में घुसे तीनों आतंकियों का पासपोर्ट भी सामने आया है। बताया जाता है कि तीनों आतंकी मोतिहारी के रक्सौल बॉर्डर से बिहार में घुसे हैं।

    उधर, बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) के खिलाफ राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा चल रही है। गुरुवार को राहुल गांधी मोतिहारी में ही थे, जहां से आतंकियों के घुसने की बात कही जा रही है। आतंकी अलर्ट के बाद राहुल गांधी की यात्रा में बदलाव किया गया है। सीतामढ़ी में वह जिस कैंप में रुके थे, वहां से सीधे जानकी मंदिर पहुंचे। यहां कई जगहों पर स्वागत मंच बनाए गए थे, लेकिन राहुल वहां नहीं रुके। मंदिर में दर्शन के बाद राहुल गांधी का रोड शो भी था, लेकिन वह रद्द कर दिया गया है। राहुल गांधी ने ओपन जीप की जगह बंद गाड़ी से यात्रा की।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here