More
    Homeराज्यबिहारपटना यूनिवर्सिटी का बड़ा कारनामा: 34 नंबर लाने वाले छात्रों को किया...

    पटना यूनिवर्सिटी का बड़ा कारनामा: 34 नंबर लाने वाले छात्रों को किया फेल!

    पटना यूनिवर्सिटी की बड़ी गड़बड़ी सामने आई है. विश्वविद्यालय ने सेशन 2024-26 बीएड स्टूडेंट्स के मार्कशीट में विषयों और नंबरों की गलत जानकारी दर्ज कर जारी कर दी. जब छात्रों ने अपनी मार्कशीट देखी, तो हैरान रह गए. छात्रों को बड़ा झटका तब लगा, जब 40 नंबरों की परीक्षा में 34 नंबर मिलने पर फेल कर दिया गया. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.

    वहीं जानकारी सामने आने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन तुरंत हरकत में आया है जारी सभी मार्कशीट को रद्द कर दिया. यूनिवर्सिटी ने कहा कि जिन छात्रों के अंकपत्र में गड़बड़ी है. ऐसे सभी स्टूडेंट्स को दोबारा नई मार्कशीट जारी की जाएगी. छात्रों को इससे परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है.

    क्या कहना है छात्रों का?
    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीएड सेशन 2024-26 के कई स्टूडेंट्स ने बताया कि जिस सब्जेक्ट में वह पास थे. जारी अंकपत्र में उसी विषय में उन्हें फेल कर दिया गया. वहीं कुछ फेल छात्रों को पास कर दिया गया. छात्र अभिषेक कुमार झा ने बताया कि 40 नंबरों की परीक्षा में उन्हें कुल 34 नंबर मिले हैं, लेकिन मार्कशीट में उन्हें फेल दिखाया गया है.

    परीक्षा डेट भी मार्कशीट में गलत दर्ज
    परीक्षा का आयोजन मई 2025 में किया गया था, जबकि जारी अंकपत्र में परीक्षा डेट जनवरी 2025 दर्ज किया गया है. स्टूडेंट्स का कहना है कि यूनिवर्सिटी की ओर से जारी टैबुलेशन रजिस्टर में नंबर सही है, लेकिन जारी स्कोरकार्ड में बहुत कमियां हैं.

    कैसे हुई मार्कशीट में गड़बड़ी?
    विवि परीक्षा नियंत्रक प्रो. बीके लाल ने बताया कि एजेंसी की गलती से ऐसा हुआ है. उन्होंने कहा कि एजेंसी ने गलती से दूसरे विश्वविद्यालय के फाॅर्मेट का उपयोग कर स्कोरकार्ड जारी कर दिए हैं. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि एक सप्ताह में अंकपत्र में हुई गड़बड़ी को सुधार कर नई मार्कशीट जारी करने के निर्देश एजेंसी को दिए गए हैं.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here