More

    पीएम मोदी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले 2 और 15 सितंबर को देंगे बिहारवासियों को सौगात

    पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रदेश के लोगों को एक बाद एक नई सौगात दे रहे हैं। पीएम मोदी एक बार फिर 15 सितंबर को बिहार दौरे पर आ रहे हैं, लेकिन इसके पहले 2 सितंबर को पीएम मोदी बिहार को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। खबर है कि 2 सितंबर को पीएम मोदी बिहार को करोड़ों की सौगात देंगे। बताया जा रहा है कि कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन वे वर्चुअल माध्यम से करेंगे। जबकि 15 सितंबर को पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे और साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार की कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इनमें रेल, सड़क और बुनियादी ढांचे से जुड़ी योजनाएं शामिल होंगी। पीएम मोदी इस अवसर पर ऑनलाइन जनता को भी संबोधित भी करेंगे। वहीं 15 सितंबर को प्रधानमंत्री पूर्णिया पहुंचेंगे। यहां वे पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे। ज्ञात हो कि पटना, गया और दरभंगा के बाद यह बिहार का चौथा एयरपोर्ट होगा। जहां से विमानों का संचालन शुरू होगा। एयरपोर्ट का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और इसे 30 अगस्त तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। सितंबर की शुरुआत में डीजीसीए से संचालन की मंजूरी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here