More
    Homeराज्यगुजरातगुजरात में पुलिस इंस्पेक्टर की जान गई डॉग की चोट से, जर्मन...

    गुजरात में पुलिस इंस्पेक्टर की जान गई डॉग की चोट से, जर्मन शेफर्ड ने किया गंभीर हमला – घटना की पूरी जानकारी

    अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में डॉग लवर्स को सावधान कर देने वाली घटना सामने आई है। गुजरात पुलिस में बतौर इंस्पेक्टर कार्यरत बानराज मंझरिया की रैबीज के चलते मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले उनके पालतू जर्मन शेफर्ड कुत्ते का नाखून उन्हें लग गया था। जर्मन शेफर्ड डॉग के नियमित रेबीज वैक्सीनेशन होता था। इसलिए उन्होंने इस तरफ कोई चिंता नहीं दिखाई। यही सोचकर कि कुत्ते ने काटा नहीं है सिर्फ नाखून लगा है। पुलिस इंस्पेक्टर वनराज ब्रेफिक्र हो गए, लेकिन यह लापरवाही उन्हें भारी पड़ी और उनकी जान चली गई। इंस्पेक्टर की मौत को लेकर केडी हॉस्पिटल ने कोई मेडिकल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है लेकिन मंझरिया की मौत से हर कोई सदमें में है।

    नहीं बच पाई इंस्पेक्टर की जान
    पुलिस इंस्पेक्टर की मौत पर गुजरात के डीजीपी विकास सहाय ने भी शोक व्यक्त किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि पुलिस इंस्पेक्टर वी एस मंझरिया के निधन से अत्यंत दुःखी हूं।पूरे गुजरात पुलिस परिवार की ओर से, मैं उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। जानकारी के अनुसार पुलिस इंस्पेक्टर मंझरिया रैबीज फैलने के बाद फिर वह अहमदाबाद के बेहद महंगे केडी हॉस्पिटल में पांच दिनों तक एडमिट रहे लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। अंतिम समय में उन्हें बेड से बांधकर रखा गया था क्योंकि रेबीज का वायरस आदमी के दिमाग पर काबू कर लेता है और उसे पागल बना देता है।

    सभी के लिए बड़ी चेतावनी
    गुजरात पुलिस इंस्पेक्टर की असमय मौत से हर कोई स्तब्ध है। इस घटना ने डॉग लवर्स समेत तमाम दूसरे लोगों को बड़ी चेतावनी दी है कि अब अगर आपको किसी कुत्ते का नाखून भी लग जाए तो रैबीज वैक्सीन लगवाने में गफलत न करें। इतना ही नहीं अगर किसी का पालतू कुत्ता काटे या नाखून लगे और उस कुत्ते का मालिक कहे की इस रेबीज का वैक्सीन लगा है तो भी आप इंजेक्शन लगवा लीजिए। सोशल मीडिया यह पूरी घटना काफी सुर्खियों में है। हालांकि अस्पताल और पुलिस विभाग ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here