More
    Homeराजनीतिदिल्ली ब्लास्ट पर प्रशांत किशोर का अजीबोगरीब बयान, बोले- 'चुनाव के समय...

    दिल्ली ब्लास्ट पर प्रशांत किशोर का अजीबोगरीब बयान, बोले- ‘चुनाव के समय इस तरह की बातें यदा-कदा होती हैं..’

    बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान अब से थोड़ी ही देर में शुरू होगा. 20 जिलों के 122 सीटों के लिए मतदाता वोट डालेंगे. दूसरे और अंतिम चरण में 1,302 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इस चरण में तीन दलों के प्रदेश अध्यक्षों भी चुनावी मैदान में हैं. इसके अलावा कई दिग्गजों के राजनीतिक भविष्य का फैसला मतदाता करेंगे. पूर्वी चंपारण में सबसे अधिक 12 सीटों पर मतदान है. वहीं गयाजी, मधुबनी जिले की 10-10 सीटों पर वोटिंग , जबकि पश्चिमी चंपारण की 9 सीटों पर भी थोड़ी देर में वोटिंग शुरू हो जाएगी. सीतामढ़ी की 8 सीटें, रोहतास, भागलपुर,पूर्णिया, कटिहार की 7-7 सीटों पर पोलिंग है. औरंगाबाद,अररिया में 6-6 सीटों पर मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. नवादा, बांका और सुपौल में 5-5 सीटों पर वहीं कैमूर, जमुई, किशनगंज में 4-4 सीटों पर जबकि जहानाबाद की 3 सीटों पर चुनाव है. अरवल में दो सीटों पर और शिवहर में एक सीट पर मतदान होना है.

    जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, बिहार के लोगों से अपील करेंगे कि जो पिछले चरण में रिकॉर्ड मतदान हुआ है उसको आज ब्रेक करिए. बिहार में बदलाव के लिए वोट करें अपने बच्चों के शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करें. जैसे पहले चरण में लोगों ने वोट किया है उससे भी ज्यादा बढ़-चढ़कर वोट करिए. दिल्ली ब्लास्ट पर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि चुनाव के समय में इस तरह की बातें यदा कदा होती रहती है. उससे बिहार के लोगों को विचलित होने की जरूरत नहीं है. बिहार का चुनाव है बिहार के मुद्दे पर वोट होना चाहिए. सुरक्षा के लिए बिहार और देश के लोगों ने संसद में लोगों को भेजा है. पक्ष-विपक्ष वहां है. राष्ट्रीय सुरक्षा देश का मामला है. सब लोग सरकार के साथ खड़े हैं. उचित कार्रवाई सरकार करेगी.

    हाई अलर्ट के बीच बिहार में अंतिम चरण का मतदान जारी, दिल्ली धमाके के बाद बढ़ी चौकसी

    दिल्ली में हुए भीषण धमाके के बाद चुनाव के मद्देनजर बिहार में हाई अलर्ट है. चुनाव होने की वजह से हालांकि बिहार पहले से ही अलर्ट मोड पर है. बिहार के डीजीपी ने मतदाताओं से अपील की है कि सभी लोग निर्भिक होकर मतदान करें. बिहार में एयरपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशन तक में चौकसी बढ़ा दी गई है. गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है.

    'मैं जीत रही हूं'.. काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार ज्योति सिंह का दावा

    काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार ज्योति सिंह ने कहा कि जनता से मैं बस इतना ही कहूंगी बहुत जगहों पर मैं नहीं पहुंच पाई उसके लिए मैं माफी मांगती हूं. आगे भी मुझे एक सेवा का मौका दें. बस एक मौका चाहती हूं. जनता का जिस हिसाब से प्यार मिला और जिस तरह से समर्थन मैंने देखा उस हिसाब से लोगों ने पहले ही अंदाजा लगा लिया है कि मैं जीत रही हूं. लोग भी आकर बोल रहे हैं. परिणाम 14 नवंबर को पता चलेगा.

    •  

     

     

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here