More
    Homeराज्यबिहारसड़क से सत्ता तक की लड़ाई! राहुल और तेजस्वी की जोड़ी आज...

    सड़क से सत्ता तक की लड़ाई! राहुल और तेजस्वी की जोड़ी आज पटना की सड़कों पर उतरेंगे

    बिहार में मतदाता गहन पुनरीक्षण के मसले पर बिहार बंद का इंडिया गठबंधन ने भी समर्थन किया है. बता दें, आज विपक्ष के नेता बिहार बंद का आह्वान करेंगे. इस बिहार बंद में मुख्य रूप से राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस पार्टी और वाम दल शामिल होंगे. इस संबंध में आरजेडी के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि वामपंथी दलों से जुड़े मजदूर यूनियनों ने अपनी मांगों के समर्थन में आज (9 जुलाई) बिहार में चक्का जाम आंदोलन का आह्वान किया है.

    दरअसल कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज सुबह 9:30 बजे, इनकम टैक्स गोलंबर से वीरचंद पटेल पथ, शहीद स्मारक होते हुए चुनाव आयोग के कार्यालय तक पैदल मार्च करेंगे और विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे.

    राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की पैदल यात्रा

    इस कार्यक्रम में इंडिया गठबंधन के कोऑर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी कृष्णा अल्लावारू और बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश कुमार, वीआईपी के मुकेश साहनी और वाम दलों के नेता भी शामिल होंगे.

    इस दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की पैदल यात्रा के साथ-साथ आयकर चौराहा से आयोग दफ्तर तक रहेंगे. आरजेडी के प्रवक्ता एजाज अहमद बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग के द्वारा बिहार में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 30 जून से चलाया जा रहा है, जिसकी अंतिम तिथि 25 जुलाई रखी गई है.

    विशेष गहन पुनरीक्षण का विरोध

    इंडिया महागठबंधन का मानना है कि बिहार में पिछड़े, अतिपिछड़े, दलितों, आदिवासियों एवं अल्पसंख्यकों के साथ गरीब मतदाताओं के नामों की छंटनी करने के लिए एनडीए के इशारे पर यह विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है. उनका आरोप है कि यह मताधिकार छीनने की साजिश है.

    बिहार में पूर्ण चक्का जाम

    इस तरह के आलोकतांत्रिक रवैये का विरोध करने के लिए इंडिया महागठबंधन के द्वारा आज आयोजित बिहार में पूर्ण चक्का जाम 9 बजे आरजेडी के राज्य कार्यालय, 2 वीरंचद पटेल पथ से शुरू किया जाएगा. एजाज अहमद ने बताया कि पटना में आयोजित इस कार्यक्रम में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बिहार विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ दीपंकर भट्टाचार्य, एमए बेबी और डी राजा भी मौजूद रहेंगे. इस बिहार बंद में महागठबंधन के अन्य नेतागण भी चक्का जाम आंदोलन में शामिल होंगे.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here