More
    HomeराजनीतिMP के कांग्रेस जिलाध्यक्षों की क्लास लेंगे राहुल गांधी, 2 से 11...

    MP के कांग्रेस जिलाध्यक्षों की क्लास लेंगे राहुल गांधी, 2 से 11 नवंबर के बीच पचमंढ़ी में लगेगा कैंप

    पचमढ़ी। मध्य प्रदेश के जिलाध्यक्षों की ट्रेनिंग क्लासेज शुरू होने जा रही हैं. पचमढ़ी में कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की ट्रेनिंग के लिए 2 से 11 नवंबर तक ट्रेनिंग कैंप लगेगा। इसमें राहुल गांधी खुद जिलाध्यक्षों की क्लास लेंगे। राहुल गांधी सभी जिलाध्यक्षों से वन 2 वन चर्चा करेंगे. राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी आएंगे। इसके साथ ही जिला अध्यक्षों को ट्रेनिंग देने के लिए एक्सपर्ट्स की पूरी टीम भी पचमढ़ी आएगी।

    71 जिला अध्यक्ष 10 दिन तक पचमढ़ी में रहेंगे

    कांग्रेस जिला अध्यक्षों के ट्रेनिंग कैंप को लेकर पार्टी ने गाइडलाइन जारी कर दी है। यह ट्रेनिंग कैंप 2 से 11 नवंबर तक 10 दिनों तक पचमढ़ी में आयोजित किया जाएगा। इसमें सिर्फ जिला अध्यक्षों की एंट्री होगी। मध्य प्रदेश के 71 जिला अध्यक्ष 10 दिनों तक पचमढ़ी में रही रहेंगे। इसमें जिला संगठन को मजबूत करने के लिए जिला अध्यक्षों को टिप्स दिए जाएंगे। इसके साथ ही अगले चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी।

    ये नेता भी शामिल होंगे

    इस प्रशिक्षण शिविर में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे, इनमें जयराम रमेश, पवन खेड़ा, सुप्रिया श्रीनेत, कांग्रेस ट्रेनिंग डिपार्टमेंट के नेशनल हेड सचिन राव, एमपी कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी शामिल होंगे।

    इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी

    राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह, तराना विधायक महेश परमार, बैहर विधायक संजय उईके, डिंडोरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम, सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा और सिलवानी विधायक देवेंद्र पटेल को इस कार्यक्रम को कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here