More
    Homeराजस्थानजयपुरअभी तो कहीं न कहीं कांग्रेस दिख जाती है, लेकिन आगे कहीं...

    अभी तो कहीं न कहीं कांग्रेस दिख जाती है, लेकिन आगे कहीं नहीं दिखेगी: सीएम भजनलाल

    जयपुर। सीएम भजनलाल शर्मा ने रविवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हम 2 साल बनाम 5 साल की बात करते हैं, लेकिन कांग्रेसी इस पर कोई जवाब नहीं देते है, वो इधर-उधर की बात करते हैं। आज वह कह रहे हैं कि हम वोट चोरी का अभियान चला रहे हैं। कभी कांग्रेस संसद से लेकर पंचायत तक हुआ करती थी, लेकिन इनके कर्मों, भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण की नीति और झूठ-लूट ने इनकी पार्टी को धरातल में मिला दिया। 
    उन्होंने कहा कि कांग्रेस वह बीमारी है, अगर किसी दूसरे के साथ चली जाती है तो उसको भी गड्ढे में ले जाती है। सीएम शर्मा ने कहा कि किसी भी प्रदेश में यह छोटे-छोटे दलों के साथ समझौता करते हैं। यह उस छोटे दल को भी लेकर डूब जाते हैं। क्योंकि यह अपने कर्मों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। अभी तो फिर भी कहीं न कहीं कांग्रेस पार्टी दिख जाती है, लेकिन आगे कहीं नहीं दिखेगी। सीएम भजनलाल ने रविवार को जलमहल की पाल पर आयोजित राज्यस्तरीय स्वच्छता जागरूकता और श्रमदान कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। 
    सीएम भजनलाल ने कहा कि हम जनता के बीच रहकर काम करते हैं। मैं कांग्रेसियों से कहना चाहता हूं कि आपकी यह भ्रष्टाचार की कहानी नई नहीं है। यह परम्परागत तरीके से चली आ रही है, अब प्रदेश और देश की जनता जागरूक हो गई है, अब आपका भ्रष्टाचार चलने वाला नहीं है। यह कचरे के ढ़ेर में से भी पैसा खा गए, ऊपर से खा गए, नीचे से खा गए। इनको जो काम दिया, उसमें भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं करते हैं।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here