More
    Homeखेलरोहित शर्मा और विराट कोहली की सैलरी पर असर, शुभमन गिल को...

    रोहित शर्मा और विराट कोहली की सैलरी पर असर, शुभमन गिल को मिलेगा फायदा

    ऐसी रिपोर्ट है कि आने वाले दिनों में रोहित शर्मा और विराट कोहली की सालाना सैलेरी में कटौती हो सकती है | उन्हें पहले से 2 करोड़ रुपये कम मिल सकते हैं. 22 दिसंबर को BCCI एपेक्स काउंसिल की सालाना जनरल मीटिंग होनी है, जिसमें भारतीय क्रिकेट के इन स्टार खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट और घरेलू क्रिकेट में महिला क्रिकेटरों के करार का संशोधन होना है |

    रोहित-विराट के ग्रेड पर हो सकती है चर्चा

     रिपोर्ट के मुताबिक BCCI की एपेक्स काउंसिल की जनरल मीटिंग ऑनलाइन होगी, जिसमें इसे लेकर विचार-विमर्श होता दिख सकता है कि टेस्ट और T20 से रिटायर हो चुके रोहित और विराट को A+ ग्रेड में ही रखा जाना चाहिए या फिर उन्हें डिमोट कर A ग्रेड में डाला जाना चाहिए |

    बदलेगा ग्रेड, कम होगी सैलरी

    खबरों के मुताबिक आसार रोहित-विराट के ग्रेड में डिमोशन के हैं. मतलब उन्हें A+ ग्रेड से A ग्रेड में डाला जा सकता है, जिसकी असर उन्हें मिलने वाली सालाना सैलरी पर भी पड़ता दिखेगा. BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट के तहत A+ ग्रेड में रहने वाले खिलाड़ियों 7 करोड़ रुपये सालाना सैलरी मिलती है, जो कि अभी रोहित और विराट को मिल रही है. लेकिन, अगर वो संशोध के बाद A ग्रेड में आते हैं तो फिर उनकी सैलरी 5 करोड़ रुपये हो जाएगी, जो कि इस ग्रेड के खिलाड़ियों को मिलती है |

    शुभमन गिल को हो सकता है बड़ा फायदा
     
    रिपोर्ट के मुताबिक शुभमन गिल को ग्रेड में प्रमोशन मिल सकता है. गिल तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का हिस्सा हैं और फिलहाल BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट के तहत A ग्रेड में हैं. लेकिन ऐसे आसार हैं कि 22 दिसंबर को होने वाली जनरल मीटिंग उन्हें ग्रेड को बढ़ाने पर संशोधन हो सकता है. मतलब कि उन्हें A ग्रेड से A+ ग्रेड में डाला जा सकता है |

    अब अगर ऐसा हुआ तो जाहिर सी बात है कि उसका उन्हें बंपर फायदा होगा. उनकी सालाना सैलेरी में फिर 2 करोड़ रुपये का इजाफा हो जाएगा. A ग्रेड में 5 करोड़ रुपये पाने वाले शुभमन गिल को A+ ग्रेड में जाते ही 7 करोड़ रुपये सालाना मिलने शुरू हो जाएंगे |

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here