स्वतंत्रता दिवस पर साल होता है इस तरह का कार्यक्रम
मिशनसच न्यूज, अलवर। 79वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन अलवर के तत्वावधान में तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मनी का बड़ के सहयोग से प्रताप ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों और नृत्यों की शानदार प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में नगर परिषद आयुक्त जितेंद्र नरूका, एडीएम सिटी बिना माहवार, सीडीईओ महेश गुप्ता, डीईओ (मा.) महेश मेहता, एडीईओ (मा.) गजराज गौड़, मनोज शर्मा और सीबीईओ उमरैण सीमा शर्मा सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप पंचोली ने किया।
कार्यक्रम की मुख्य प्रस्तुतियां इस प्रकार रहीं —
राजकीय SMD अलवर – सरस्वती वंदना (गीत)
दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) अलवर – हम साथी हैं (गीत)
राजकीय पब्लिक स्कूल बहाला – म्हारो प्यारा राजस्थान (नृत्य)
केशव आदर्श विद्या मंदिर अलवर – म्हारी आंखडल्या रो तारो राजस्थान (नृत्य)
ओसवाल गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल अलवर – आयो रे यशोदा घर नंद का लाल (जन्माष्टमी आधारित नृत्य)
आर्य बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय अलवर – वन्दे मातरम् (गीत)
राजकीय उच्च माध्यमिक देवी जी की गली अलवर – घूमर घाघरो जी (नृत्य)
जीडी कॉलेज अलवर – मेरा रंग दे बसंती चोला (नृत्य)
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मन्नी का बड़ अलवर – ओ मित्तवा, चुन नितवा, पुछाले क्या डर है रे (नृत्य)
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय SMD अलवर – कांग्रीस्सो (नृत्य)
MGGS नया बास अलवर – जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा (गीत)
रामगोपाल खन्ना राजकीय विद्यालय अलवर – जय जय राजस्थान (नृत्य)
बाल भारती पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल गांधी नगर अलवर – ऑपरेशन सिंदूर आधारित प्रस्तुति (नृत्य)
ओसवाल पब्लिक स्कूल अलवर – जय भारती (गीत)
बीएल पब्लिक स्कूल अलवर – मैं रहूं या न रहूं भारत ये रहना चाहिए (नृत्य)
पूरे कार्यक्रम में देशभक्ति का उल्लास और सांस्कृतिक विविधता का रंग देखने को मिला। बच्चों की प्रस्तुतियों पर दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उत्साहवर्धन किया।
मिशन सच से जुडने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को फॉलो करे https://chat.whatsapp.com/JnnehbNWlHl550TmqTcvGI?mode=r_c
इसी तरह की स्टोरी के लिए देखें मिशन सच की अन्य रिपोर्ट https://missionsach.com/dr-dilip-sethi-alwar-pediatrician-biography.html