More
    Homeमनोरंजनसदस्यों की सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता, श्वेता मेनन ने बताई अध्यक्षीय रणनीति

    सदस्यों की सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता, श्वेता मेनन ने बताई अध्यक्षीय रणनीति

    मुंबई : मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (अम्मा) ने 22 अगस्त को कोच्चि के कलूर स्थित अपने मुख्यालय में 32वीं कार्यकारी समिति की बैठक आयोजित की। इस बैठक की अध्यक्षता समिति की नवनिर्वाचित अध्यक्ष और अभिनेत्री श्वेता मेनन ने की। एक्ट्रेस ने अपनी पहली ही मीटिंग में समिति के सदस्यों के कल्याण और सुरक्षा की बात की।

    सदस्यों की सुरक्षा की बात की

    श्वेता मेनन ने AMMA अध्यक्ष के तौर पर अपनी पहली बैठक में नए सिरे से शुरुआत की। उन्होंने सदस्यों की सुरक्षा और कल्याण पर एसोसिएशन का ध्यान केंद्रित किया। ये मीटिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों रूपों में आयोजित की गई। 

    विवादों का भी किया जिक्र

    एक्ट्रेस ने हाल के विवादों पर भी बात की, जिसमें महिला सदस्यों को एक होटल में बुलाए जाने की बात कही गई थी। इससे जुड़े आरोपों की जांच के लिए श्वेता मेनन ने एक विशेष समिति के गठन की घोषणा की। विशेष समिति के अलावा, अभिनेत्री ने पुष्टि की कि एएमएमए सदस्यों द्वारा उठाई गई शिकायतों के समाधान के लिए विभिन्न उप-समितियां भी बनाई जाएंगी। उन्होंने मीडिया से कहा, ‘मैं व्यक्तिगत रूप से प्रत्येक सदस्य की शिकायत सुनूंगी।’ उन्होंने हर मुद्दे के समाधान के लिए लोगों को आश्वस्त किया। 

    एक नजर श्वेता मेनन के फिल्मी सफर पर

    श्वेता मेनन एक भारतीय अभिनेत्री, टेलीविजन एंकर और मॉडल हैं। एक्ट्रेस ने मुख्य रूप से मलयालम और हिंदी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 1990 के दशक में मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की और 1994 में फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जहां वह शीर्ष 5 में रहीं। उन्होंने मलयालम फिल्म 'अनस्वरम' से अभिनय की दुनिया में कदम रखा। बाद में एक्ट्रेस ने हिंदी फिल्मों जैसे 'बंधन', 'इश्क' और 'अशोका' में भी काम किया। उन्होंने मलयालम सिनेमा में 'पलेरी माणिक्यम' और 'सॉल्ट एन पेपर' जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए दो केरल राज्य फिल्म पुरस्कार जीते हैं।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here