More

    पंजाब की ट्रैक्टर गर्ल का बड़ा दिल! मंगेतर के MMS विवाद को किया माफ, मामला पहुंचा नए मोड़ पर

    चंडीगढ़: सोशल मीडिया पर वायरल हुए पंजाब की मशहूर ट्रैक्टर वाली लड़की के एमएमएस प्रकरण में अब नया मोड़ आ गया है। पंजाब की मशहूर ट्रैक्टर गर्ल और इंफ्लुएंसर उप्पल फार्म की लड़की ने अपने मंगेतर और उसके परिवार को माफ कर दिया है। दोनों परिवारों के बीच आपसी बातचीत के बाद समझौता हो गया है। लड़की ने साफ कहा है कि यह पूरा मामला कुछ ग़लतफ़हमियों की वजह से खड़ा हुआ था, जिन्हें अब दूर कर लिया गया है। उसने सभी पेजों और चैनलों से अपील की है कि वे इस मामले से जुड़ा कोई भी कंटेंट अब आगे शेयर न करें, ताकि दोनों परिवार शांति से आगे बढ़ सकें।

    बोली- अब कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी

    साथ ही, उन्होंने इस कठिन समय में समर्थन देने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया है। लड़की ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस मामले को लेकर अब कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी। इस तरह, सोशल मीडिया पर चर्चा में रहे इस विवाद का शांतिपूर्ण समाधान हो गया है और दोनों परिवार अब आपसी समझ के साथ आगे बढ़ने को तैयार हैं। लड़की ने इंस्टाग्रम पर पोस्ट डालकर ये जानकारी दी है। आइए जानते हैं उसने इस पोस्ट में और क्या क्या लिखा है…

    इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी सफाई

    उसने इंस्टा पर लिखा है कि दूसरे पक्ष ने तहे दिल से माफ़ी मांगी है और हर अफ़वाह को दूर किया है। बिना किसी राजनीतिक दबाव के, हमारे दोनों परिवारों ने आपसी समझौता कर लिया है। मैं उन सभी लोगों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ जिन्होंने इस मुश्किल घड़ी में मेरा साथ दिया और मेरा साथ दिया। आपकी मदद मेरे लिए बहुत मायने रखती है, आप सभी का शुक्रिया। साथ ही, मैं उन सभी का भी तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ जिन्होंने इस मुश्किल घड़ी में हमारा साथ दिया—यह वाकई मेरे लिए बहुत मायने रखता है। अब जब दोनों परिवारों के बीच आपसी सहमति से मामला सुलझ गया है, तो मैं सभी पेजों और चैनलों से अनुरोध करता हूँ कि कृपया हमारी सामग्री को आगे शेयर न करें। आपका सहयोग हमें शांति से आगे बढ़ने में मदद करेगा। हमारे साथ खड़े रहने के लिए एक बार फिर धन्यवाद।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here