More
    Homeराज्यबिहारसम्राट चौधरी का दावा- चुनाव जीतकर सदन भी जाऊंगा, सरकार भी बनाऊंगा

    सम्राट चौधरी का दावा- चुनाव जीतकर सदन भी जाऊंगा, सरकार भी बनाऊंगा

    बिहार में पहले चरण के तहत 18 जिलों की 121 सीटों पर आज गुरुवार को वोट डाले जा रहे हैं. वोट डालने के बाद तारापुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रत्याशी और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि मैं जीतकर सदन में जाऊंगा और नई सरकार भी बनाऊंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के दौर में काफी काम हुआ है. यहां पर बदलाव बहुत मेहनत के बाद आया है. इसलिए आप सभी को विकास के मॉडल पर वोट करना चाहिए.

    मुंगेर जिले से तारापुर सीट से चुनाव लड़ रहे बिहार के उपमुख्यमंत्री और प्रत्याशी सम्राट चौधरी ने कहा, “बिहार में पूरी तरह से अच्छी सरकार बने और नीतीश कुमार की ओर से शुरू किए गए काम निर्बाध तरीके से चलता रहा. बिहार में बदलाव बहुत मेहनत के बाद आया है. साल 2005 से पहले बिहार में गड्ढों में सड़क हुआ करती थी या सड़क में गड्ढे ये जनता जानती है, इसलिए सभी वोटर्स को विकास के मॉडल पर वोट करना चाहिए.”

    ऐसा नेता प्रतिपक्ष नहीं देखाः सम्राट चौधरी
    साथ ही सम्राट चौधरी ने दावा करते हुए कहा, मैं जीतकर सदन में जाऊंगा और वहां नई सरकार बनाऊंगा.” सम्राट चौधरी मुंगेर जिले की तारापुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके सामने महागठबंधन ने राष्ट्रीय जनता दल के अरुण कुमार को उतारा है. बीजेपी इस सीट पर लंबे समय के बाद चुनाव लड़ रही है.

    इसके अलावा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर निशाना साधते हुए सम्राट चौधरी ने कहा, “चार महीने हो गए हैं और राहुल गांधी अब तक एक भी सबूत नहीं दे पाए हैं. हमने ऐसा नेता प्रतिपक्ष कभी नहीं देखा. उन्हें कम से कम कुछ तैयारी तो करनी चाहिए.”

    हम काम करने वाले लोगः सम्राट चौधरी
    विपक्षी दलों के महागठबंधन को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा, “हमने लोगों को बताया कि बिहार 20 साल पहले कहां था और आज बिहार कहां पहुंच गया है. पिछले 20 सालों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के लिए कितना काम किया है. हम विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं, बिहार की जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यहां पर सरकार बनाएगी. हम काम करने वाले लोग हैं, दूसरी तरफ घोषणा करने वाले लोग हैं.”

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here