More
    Homeखेलभारत को तोड़ सकते हैं शाहीन के तीर, पाक के ये 5...

    भारत को तोड़ सकते हैं शाहीन के तीर, पाक के ये 5 खिलाड़ी बन सकते हैं गेम चेंजर

    मुंबई: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को एशिया कप में सुपर चार चरण का मुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर ग्रुप चरण का मैच खेला गया था जहां भारतीय टीम ने एकतरफा अंदाज में मुकाबला अपने नाम किया था। भारत ने इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत यूएई को हराकर की थी, जबकि पाकिस्तान को सात विकेट से हराया था। इसके बाद टीम ने ग्रुप चरण के अंतिम मैच में ओमान को हराया था। अब सुपर चार चरण की बारी है और भारत के सामने अब पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका की चुनौती होगी।

    भारत और पाकिस्तान का मैच हमेशा खास होता है और दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजर इस मैच पर होती है। इसी वजह से इसे महामुकाबला भी कहा जाता है। दोनों टीमें अपने स्तर पर कागजों में काफी मजबूत हैं, लेकिन बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भारत का पलड़ा प्रतिद्वंद्वी टीम पर हमेशा ही भारी रहा है। भारत के पास कई दमदार खिलाड़ी हैं जो पाकिस्तानी आक्रामण को धवस्त कर सकते हैं, लेकिन पाकिस्तान के पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारत के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। आइए जानते हैं पाकिस्तान के वो कौन से पांच खिलाड़ी हैं जो भारत को कर सकते हैं परेशान…. 

    शाहीन अफरीदी
    नई गेंद से पाकिस्तानी गेंदबाजी की अगुआई करने वाले शाहीन शाह अफरीदी अपने दिन किसी भी टीम के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं। शाहीन भारत को पहले परेशानी में डाल चुके हैं और टीम इंडिया के बल्लेबाजों को उनसे बचकर रहने की जरूरत है। भारतीय बल्लेबाजी क्रम को शाहीन के खिलाफ संभलकर खेलना होगा, विशेषकर सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को जो शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज से खेलते हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अपनी लहराती गेंदों से भारतीय खिलाड़ियों को परेशान कर सकते हैं। ग्रुप चरण के मैच में शाहीन गेंद से कुछ खास नहीं कर सके थे और भारत के खिलाफ दो ओवर में उन्होंने 23 रन लुटाए, जबकि एक भी विकेट अपने नाम नहीं कर सके। हालांकि, उन्होंने बल्ले से दम दिखाया था और 16 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाए जिससे पाकिस्तान 125 रनों का आंकड़ा पार करने में सफल रहा था। 

    साहिबजादा फरहान
    पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने भारत के खिलाफ एशिया कप के ग्रुप चरण के मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था और 40 रन बनाए थे। साहिबजादा ने भारत के खिलाफ ऐसे समय मोर्चा संभाला था जब पाकिस्तानी टीम की स्थिति खराब थी और लग रहा था कि वह पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी थी। साहिबजादा ने ही भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए थे और अब भारतीय गेंदबाजों को उन्हें जल्द रोकना होगा।   

    फखर जमां
    फखर पाकिस्तान के उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें भारत के खिलाफ खेलने का अच्छा अनुभव है। फखर मध्यक्रम में पाकिस्तान की मजबूत कड़ी रहे हैं। भारत के खिलाफ पिछले मैच में फखर को जीवनदान मिला था, लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा सके थे और 17 रन बनाकर आउट हो गए थे। हालांकि, उन्होंने तीसरे विकेट के लिए साहिबजादा फरहान के साथ साझेदारी की थी। फखर का भारत के खिलाफ भी रिकॉर्ड अच्छा रहा है, ऐसे में भारतीय गेंदबाज अगर उन्हें जल्द पवेलियन भेजने में सफल रहे तो पाकिस्तानी टीम एक बार फिर लड़खड़ा सकती है। 

    मोहम्मद हारिस
    विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने ओमान के खिलाफ मैच में ऐसे समय में मोर्चा संभाला जब पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही थी, लेकिन भारत के खिलाफ उनका बल्ला खामोश रहा था और वह तीन रन ही बना सके थे। हारिस भले ही भारत के खिलाफ पिछले मैच में दम नहीं दिखा पाए थे, लेकिन वह पाकिस्तान टीम को संभालने का दम रखते हैं। भारतीय गेंदबाजों, विशेषकर जसप्रीत बुमराह के सामने हारिस को जल्द रोकने की चुनौती होगी। 

    सैम अयूब 
    सैम अयूब भारत के खिलाफ पिछले मैच में विफल रहे थे और खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए थे। लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने दम दिखाया था और तीन विकेट लेने में सफल रहे थे। सैम अयूब भारत के सामने परेशानी खड़ी कर सकते हैं और बड़े शॉट्स लगाने के लिए जाने जाते हैं। भारत ने पिछले मैच में जो तीन विकेट गंवाए थे, वो सभी अयूब ने ही लिए थे। भारत अगर अयूब को शुरुआत में ही आउट कर देगा तो पाकिस्तान के अन्य बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ जाएगा।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here