More
    Homeखेलशमी ने तोड़ी चुप्पी: रिटायरमेंट की खबरों के बीच दिया बड़ा बयान

    शमी ने तोड़ी चुप्पी: रिटायरमेंट की खबरों के बीच दिया बड़ा बयान

    नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन और चेतेश्वर पुजारा के क्रिकेट के संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के भी फ्यूचर पर सवाल खड़े हो रहे थे, लेकिन इस गेंदबाज ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि उनका अभी संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है. इस दौरान शमी ने उन लोगों पर जमकर निशाना साधा, जो उनके संन्यास लेने पर ज्यादा दिलचस्पी जता रहे हैं. उन्होंने अपने रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दे दिया.

    मोहम्मद शमी ने क्या कहा?
    इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद एशिया कप के लिए भी टीम इंडिया से बाहर हुए मोहम्मद शमी ने कहा कि वो तब तक खेलते रहेंगे, जब तक उनका मनोबल कम नहीं हो जाता. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, “अगर किसी को कोई दिक्कत है, तो मुझे बताए, क्या मेरे रिटायरमेंट लेने से उनकी लाइफ बेहतर हो जाएगी? बताओ, मैं किसकी लाइफ में पत्थर बन गया हूं, जो आप चाहते हो कि मैं रिटायर हो जाऊं? जिस दिन मैं बोर हो जाऊंगा, मैं खुद चला जाऊंगा”.

    टीम इंडिया के इस तेज गेंदबाज ने आगे कहा, “आप मुझे सेलेक्ट मत कीजिए, लेकिन मैं मेहनत करता रहूंगा. आप मुझे इंटरनेशनल क्रिकेट में सेलेक्ट मत कीजिए तो मैं डॉमेस्टिक खेलूंगा. मैं कहीं न कहीं खेलता रहूंगा”. 34 साल के इस खिलाड़ी ने कहा कि अभी संन्यास लेने का अभी सही समय नहीं आया है.

    मेरा एक सपना अभी अधूरा है
    मोहम्मद शमी ने कहा कि अभी वनडे वर्ल्ड कप जीतने का मेरा सपना अधूरा है. साल 2023 में हम काफी करीब पहुंच गए थे, लेकिन हम इसे जीत नहीं पाए. 2027 में मैं वहां पहुंचना चाहता हूं. अपनी फिटनेस को लेकर मोहम्मद शमी ने कहा कि पिछले दो महीनों में मैंने काफी मेहनत की है. खासकर वजन कम करने और लंबे समय तक गेंदबाजी करने पर.

    इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे अब भी क्रिकेट से बहुत प्यार है. जिस दिन मेरा जोश कम हो जाएगा, मैं खुद ही इसे छोड़ दूंगा. तब तक मैं लड़ता रहूंगा. मोहम्मद शमी ने आखिरी बार मार्च में इंटरनेशनल क्रिकेट खेला था, इसके बाद उन्हें टीम में जगह नहीं मिल पाई है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के दौरान भी वो गेंदबाजी करते समय अपनी लय को लेकर संघर्ष करते हुए दिखाई दिए थे.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here