More
    Homeराज्ययूपीहापुड़ में एसआईआर पूरी, 2.58 लाख मतदाता सूची से बाहर

    हापुड़ में एसआईआर पूरी, 2.58 लाख मतदाता सूची से बाहर

    हापुड़ । जिले में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य 4 नवंबर से जारी था। गणना प्रपत्र भरकर जमा करने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर थी, लेकिन जिले में यह कार्य 11 दिसंबर तक 100 प्रतिशत पूरा हो गया। इसके बाद राजनीतिक दलों और बीएलए ने मृतक, अनुपस्थित, शिफ्टिड और पहले से नामांकित मतदाताओं की संख्या पर सवाल उठाए। एसआईआर के बाद कुल 2,58,499 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं। जिले में कुल मतदाता संख्या 11,56,699 है, जिनमें से 8,98,244 लोगों ने अपने फार्म जमा किए थे। शेष लोग अभी भी दावा और आपत्ति प्रक्रिया के दौरान अपने नाम जोड़ सकते हैं। मतदाता जो किसी कारण से अपने फार्म नहीं भरवा पाए, वे 31 दिसंबर 2025 से 30 जनवरी 2026 तक दावे और आपत्ति प्रक्रिया में हिस्सा लेकर अपना नाम जोड़ सकते हैं। अंतिम मतदाता सूची फरवरी 2026 में जारी होगी। विधानसभा क्षेत्र अनुसार विवरण इस प्रकार है-
    * हापुड़: 92,278 मतदाता (24.17 फीसदी) हटाए गए
    * धौलाना: 1,00,572 मतदाता (23.77 फीसदी)
    * गढ़मुक्तेश्वर: 65,649 मतदाता (18.67फीसदी)
    कुल मिलाकर मृतक, अनुपस्थित, शिफ्टिड, पहले से नामांकित और अन्य श्रेणियों में मतदाता शामिल हैं। ,29,601 मतदाताओं की ऑनलाइन मैपिंग नहीं हो सकी, लेकिन उनके ऑफलाइन फार्म जमा कर लिए गए हैं। कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर केवल चार हजार मतदाताओं के फार्म भरवाए। जिलाधिकारी ने बताया कि एसआईआर पूरा हो चुका है और अब सभी लोगों को दावे और आपत्ति प्रक्रिया में भाग लेने का मौका मिलेगा।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here