मथुरा: पीएम नरेंद्र मोदी का बुधवार को 75वां जन्मदिन था। उन्हें देश विदेश से बधाइयां मिलीं। इनमें से एक विशेष बधाई और आशीर्वाद था वृंदावन के सिद्ध संत श्रीराधाकृष्ण रसावतार प्रेमानंद महाराज का। मथुरा वृंदावन के महापौर और बीजेपी मथुरा के पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद अग्रवाल बुधवार को एकांतिक वार्तालाप के दौरान प्रेमानंद जी के दर्शन को गए थे। महापौर अग्रवाल ने प्रेमानंद जी से आशीर्वाद ग्रहण करने के बाद पीएम मोदी के जन्मदिन की जानकारी साझा की। जिस पर संत प्रेमानंद जी ने हृदयस्पर्शी शुभकामनाएं दीं। इस मुलाकात को अग्रवाल ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया।
मुलाकात में महापौर विनोद अग्रवाल ने संत प्रेमानंद जी महाराज के चरणों में नमन किया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मजबूत कदमों से आगे बढ़ाया है। इस पर संत प्रेमानंद जी ने कहा, हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि प्रधानमंत्री स्वस्थ रहें और भारत का ऐसे ही सुख-विस्तार करते रहें। मुलाकात के दौरान स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता और श्रद्धालु भी उपस्थित थे, जिन्होंने संत के प्रवचनों का लाभ उठाया।
पीएम मोदी का जन्मदिन और सेवा पखवाड़ाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को मनाया गया, जो 2025 में उनके 75वें वर्ष में प्रवेश का अवसर था। इस उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 15 सितंबर से 'सेवा पखवाड़ा' की शुरुआत की, जो 2 अक्टूबर (महात्मा गांधी के जन्मदिन) तक चलेगा।