More
    HomeमनोरंजनBorder 2 में सनी देओल लेंगे 50 करोड़! पहले पार्ट में मिले...

    Border 2 में सनी देओल लेंगे 50 करोड़! पहले पार्ट में मिले थे सिर्फ इतने पैसे

    सनी देओल जल्द ही ‘फौजी’ बनकर एंट्री लेने वाले हैं. जिसकी एक झलक विजय दिवस पर भी देखने को मिली थी | फिल्म का 2 मिनट का टीजर हर किसी को काफी पसंद आ रहा है. खासकर जब बात होती है उनके डायलॉग्स की, तो बाकी सबकुछ एकदम पानी कम लगता है. 27 साल बाद सनी देओल अपनी ‘बॉर्डर’ का वादा पूरा करने के लिए लौट रहे हैं. बस इस बार फर्क है उनके किरदार का. पहली वाली Border में सनी पाजी ने कुलदीप सिंह चांदपुरी का रोल किया था. वहीं, इस बार कैरेक्टर का नाम फतेह सिंह कलेर है. इस फिल्म के लिए 50 करोड़ वसूल रहे एक्टर को 1997 वाली ‘बॉर्डर’ के लिए कितने पैसे मिले थे? हालांकि, दोनों फिल्मों के बीच बड़ा अंतर है |

    साल 1997 में सनी देओल की पहली ‘बॉर्डर’ रिलीज हुई थी. जो कि 1971 के भारत-पाक युद्ध के वक्त लड़े गए लोंगेवाला वॉर पर बेस्ड थी. फिल्म में मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी का किरदार निभा रहे सनी देओल के साथ तीन और एक्टर्स थे | जिसमें- जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना और सुनील शेट्टी शामिल हैं. हालांकि, 10 करोड़ के बजट में बनी उस फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस से 65.57 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. अब जानिए तब सनी देओल को फिल्म के लिए कितनी फीस मिल गई थी |

    पहली ‘बॉर्डर’ के लिए सनी देओल की फीस

    सनी देओल की BORDER एक कल्ट क्लासिक है, जो साल 1997 में रिलीज हुई थी. साथ ही 26 जनवरी और 15 अगस्त के मौके पर बार-बार टीवी पर दिखाई जाती है. उस पिक्चर को जेपी दत्ता ने डायरेक्ट किया था. जिसमें सनी देओल, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना और सुनील शेट्टी ने जंग लड़ी. तो वहीं, तबू, पूजा भट्ट और राखी गुलजार भी काम करती दिखाई दी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस पिक्चर के लिए सनी देओल को 1.2 करोड़ रुपये फीस मिली थी. जबकि, जैकी श्रॉफ को 11 लाख रुपये दिए गए थे. यहां तक कि तबू को 20 लाख रुपये की रकम मिली थी. वहीं अक्षय खन्ना भी फिल्म का हिस्सा थे, जिन्हें 1.4 मिलियन फीस मिली थी. बॉर्डर अक्षय खन्ना की दूसरी ही फिल्म थी, जिसमें उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था |
     
    वहीं फिल्म का हिस्सा रहीं पूजा भट्ट को 1 लाख रुपये फीस मिली थी. जबकि, सुनील शेट्टी को 6 लाख और Puneet Issar की फीस 10 लाख रुपये थी. साथ ही सुदेश बेरी को 4 लाख, कुलभूषण खरबंदा को 6 लाख रुपये का चैक थमाया गया था. वहीं, राखी गुलजार को 70 हजार रुपये मिल गए थे. जबकि, फिल्म का बजट 10 करोड़ रुपये था. पर सनी देओल और बाकी एक्टर्स की फीस देखी जाए, तो वो ही 1997 वाली बॉर्डर के हाईएस्ट पेड एक्टर भी थे. इस बार भी वो सबसे महंगे एक्टर हैं, जिन्हें 50 करोड़ फीस मिल रही है |
     

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here