More
    Homeराज्यपंजाब22 साल की युवती की संदिग्ध मौत, कोविड बहाना, पोस्टमार्टम में उजागर...

    22 साल की युवती की संदिग्ध मौत, कोविड बहाना, पोस्टमार्टम में उजागर हुई किडनी की लूट

    चंडीगढ़: पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने लुधियाना के एचएमसी अस्पताल में एक युवती की संदिग्ध मौत और उसके शरीर से बाईं किडनी गायब होने के मामले में लुधियाना के पुलिस कमिश्नर को जांच के आदेश दिए हैं। यह मामला 22 वर्षीय तान्या शर्मा की मौत से जुड़ा है। तान्या को 1 जून 2021 को सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान हालत बिगड़ती गई और 16 जून 2021 को उनकी मौत हो गई। हालांकि, मेडिकल रिपोर्ट में मौत का कारण कोविड संक्रमण के चलते कार्डियक अरेस्ट बताया गया। तान्या की मौत के बाद उनके परिजनों को शक हुआ। तान्या के पिता मंगत राम शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद तान्या के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। पोस्टमार्टम के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि तान्या की बाईं किडनी गायब है।

    मेडिकल रिपोर्ट पर उठाए सवाल

    इस मामले की सुनवाई के दौरान पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति कुलदीप तिवारी ने कहा कि कि प्रथम दृष्टया कोर्ट का मानना है कि मेडिकल रिपोर्ट मृतका की गायब किडनी जैसे महत्वपूर्ण पहलू पर पूरी तरह चुप है। साथ ही कोई ऐसा दस्तावेज भी नहीं है जिससे यह लगे कि इस गंभीर मुद्दे पर किसी विशेषज्ञ की राय ली गई हो। कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि गायब किडनी का रहस्य अब भी अनसुलझा है। इस मामले में किसी आपराधिक षड्यंत्र की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

    जांच के आदेश

    तान्या शर्मा का इलाज डॉ. व्योम भार्गव (स्पाइन और ब्रेन सर्जन) और अन्य डॉक्टरों की टीम ने किया था। उन्हें दो बार ऑपरेशन किया गया, लेकिन हालत सुधरने की बजाय बिगड़ती रही। कोर्ट ने निर्देश दिए हैं कि लुधियाना पुलिस कमिश्नर इस पूरे मामले की स्वतंत्र जांच करें और आवश्यकता पड़ने पर विशेष जांच टीम (SIT) गठित करें और विषय विशेषज्ञों की मदद लें। मामले की अगली सुनवाई 30 सितंबर को होगी। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि डॉक्टरों की लापरवाही साबित होती है, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here