More

    विदेश यात्रा के तुरंत बाद पहली कैबिनेट मीटिंग, कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

    भोपाल ।  मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में बैठक होगी।  उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय के नाम में बदलाव को लेकर प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है।  इसके साथ ही प्रदेश के ऊर्जा क्षेत्र के एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट और पावर स्टेशन समेत कई अहम मुद्दों पर मुहर लग सकती है।  दुबई और स्पेन से लौटने के बाद ये पहली कैबिनेट बैठक है। 

    इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

    विधानसभा सत्र से पहले होने वाली मोहन कैबिनेट ये बैठक अहम होगी। मंत्रिपरिषद बैठक के दौरान कई अहम प्रस्ताव को रखा जाएगा।  इन प्रस्तावों में से एक उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय लेकर हैं।  विक्रम यूनिवर्सिटी का नाम राजा विक्रमादित्य या सप्तऋषि विक्रमादित्य किया जा सकता है।  इसके अलावा गौंसनगर पावर स्टेशन के लिए भूमि अधिग्रहण के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है।  मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र 28 जुलाई से शुरू होने जा रहा है।  मानसून सत्र को ध्यान में रखते हुए नए विधेयकों को भी पेश करने का प्रस्ताव रखा जाएगा।  सूत्रों के मुताबिक खबर है कि राज्य में विकासात्मक कार्य और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए विधेयक हो सकते हैं। 

    अनुपूरक बजट को मिलेगी मंजूरी

    एमपी विधानसभा के मानसून सत्र से पहले अनुपूरक बजट को मंजूरी मिलेगी।  बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्पेन और दुबई दौरे के दौरान मिले 11 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी।  इसके साथ ही निवेश प्रस्तावों के आधार पर निवेश स्थानों पर चर्चा हो सकती है।  आगामी त्योहार और स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुख्यमंत्री निर्देश दे सकते हैं। 

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here