पटना । राजद नेता तेजस्वी यादव (RJD leader Tejaswi Yadav) ने दावा किया कि महागठबंधन (Grand Alliance) बिहारवासियों को आर्थिक न्याय देने का (To provide Economic Justice to the People of Bihar) काम करेगा (Will Work) । उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है, तो सभी संविदाकर्मियों को स्थाई किया जाएगा ।
पटना में बुधवार को एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जीविका दीदियों के पुराने ऋण पर ब्याज को भी माफ किया जाएगा तथा कम्युनिटी मोबिलाइजर के तौर पर कार्य करने वाली महिलाओं को भी स्थायी किया जाएगा और वेतन को 30 हजार रुपये किया जाएगा। इसके अलावा, अगले दो सालों तक मुफ्त ऋण दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जीविका दीदियों का पांच लाख का बीमा कराया जाएगा। इस दौरान उन्होंने माई बहिन मान योजना की घोषणा का भी जिक्र किया। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी संविदा कर्मियों को स्थाई किया जाएगा।
उन्होंने आरोप लगाया कि संविदा कर्मियों का दिन भर शोषण किया जाता है, बिना कारण बताए उनकी सेवा खत्म कर दी जाती है, उन्हें कभी भी बाहर कर दिया जाता है। हर महीने उनके पारिश्रमिक से 18 प्रतिशत जीएसटी काटा जाता है। उनके पास जॉब सिक्योरिटी नहीं होती। सरकार में बैठे हुए लोग कमीशनखोरी कर रहे हैं। वे संविदा कर्मियों का पैसा खा रहे हैं। बिहार के सभी संविदा कर्मियों को स्थाई करेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि इस सरकार में जीविका दीदियों का शोषण होता रहा है। उन्हें सभी सरकारी कार्यों में लगाया जाता है, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिलता। पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने पहले भी काम कर के दिखाया है और आगे भी कर के दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में इस बार लोग बदलाव के लिए तैयार हैं। लोग भ्रष्टाचार और अपराध से त्रस्त हैं। पलायन, गरीबी, बेरोजगारी से परेशान हैं। उन्होंने महागठबंधन में किसी भी तरह के विवादों से इनकार करते हुए कहा कि सब कुछ ठीक है।