घटिया निर्माण सामग्री तो हाल ही में बनीं सड़कों के टूटने की शिकायतों पर मंत्री ने लिया बड़ा फैसला

फरीदाबाद। जिले में हाल ही में बनी सड़कों की गुणवत्ता की जांच होगी। इन सभी सड़कों की वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी और सैपलिंग कराई जाएगी। देखा जाएगा कि निर्माण सामग्री में कोई गड़बड़ तो नहीं है। नवनिर्मित सड़कों के टूटने की लगातार आ रही शिकायतें के चलते यह निर्णय जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में लिया गया। मंगलवार को बैठक लघु सचिवालय सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने की। बैठक में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए 59 एजेंडों पर चर्चा की गई।

मानसून में हाईवे पर विशेष निगरानी

बैठक में मानसून को देखते हुए जलभराव से निपटने की तैयारियों पर विशेष ध्यान दिया गया। दिल्ली-मथुरा हाईवे के जेसीबी चौक, वाईएमसीए, सीकरी, गुडईयर जैसे प्रमुख स्थानों पर जलभराव और सीवर की समस्या के स्थायी समाधान के लिए फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण को जिम्मेदारी सौंपी गई। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि प्रमुख ड्रेनेज प्वाइंट नालों की समयबद्ध सफाई, पंपिंग व्यवस्था और जल निकासी तंत्र की पूरी तैयारी की जाए।

तीन गांव का होगा सुंदरीकरण

मेवला महाराजपुर, नवादा और भांकरी गांवों का सुंदरीकरण करने का भी निर्णय लिया गया। गांव में नियमित रूप से कचरा उठाना, पानी निकासी सहित अन्य काम कराए जाएंगे। भांकरी सहित अन्य गांवों में निर्मित अमृत सरोवरों को संरक्षण और प्रबंधन के लिए पौंड अथाॅरिटी को सौंपने के लिए कहा गया। एनआइटी क्षेत्र में जून 2026 तक पर्याप्त जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बूस्टर स्टेशनों में वृद्धि की योजना पर कार्य शुरू किया जाएगा।

मंझावली पुल पर भी हुई चर्चा

बैठक में तिगांव क्षेत्र में मंझावली पुल काे लेकर भी चर्चा हुई। बताया गया कि हरियाणा की ओर से काम लगभग पूरा हो चुका है जबकि उत्तर प्रदेश की ओर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। उत्तर प्रदेश सराकर ने इस परियोजना को जल्द पूरा करने के लिए आश्वासन दिया है।

बड़खल झील का काम सितंबर में होगा पूरा

बड़खल झील के जीर्णोद्धार का काम सितंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए गए। इसके बाद इसे आमजन के लिए खोल दिया जाएगा। इसके अलावा जिले की 100 ग्राम पंचायतों में प्राइमरी एग्रीकल्चरल क्रेडिट सोसायटी की स्थापना की जाएगी। ग्रेटर फरीदाबाद में टाउन पार्क, केंद्रीय विद्यालय और आल वेदर स्विमिंग पूल जैसी प्रस्तावित परियोजनाओं की प्रगति की भी बैठक में समीक्षा की गई। बैठक में बिजली की तार को भूमिगत किए जाने की प्रक्रिया शुरू होने के बारे में बताया गया। इसके लिए निविदाएं लग चुकी हैं, जिन्हें हाई पावर परचेज कमेटी में स्वीकृति के लिए रखा जाएगा। मानसून के दौरान जिले भर में व्यापक पौधारोपण अभियान चलाए जाने की भी रूपरेखा प्रस्तुत की गई।

जनप्रतिनिधियों ने रखीं समस्याएं

बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्रों से संबंधित समस्याएं भी रखीं। इनमें सड़कों की स्थिति, पेयजल आपूर्ति, स्कूलों की मरम्मत, स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता मुख्य रूप से थी। केंद्रीय मंत्री ने इन सभी विषयों पर संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में एनआईटी के विधायक सतीश फागना, पृथला विधायक रघुवीर तेवतिया, महापौर प्रवीण जोशी, मंडल आयुक्त संजय जून, नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा, जिला उपायुक्त विक्रम सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here