More
    HomeमनोरंजनThe Raja Saab Box Office : प्रभास की हॉरर कॉमेडी ने धुरंधर...

    The Raja Saab Box Office : प्रभास की हॉरर कॉमेडी ने धुरंधर को छोड़ा पीछे, पिछली फिल्मों से की कम शुरुआत

    बाहुबली स्टार प्रभास की फिल्म द राजा साब लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 9 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक से चुकी है। प्रभास को एक्शन के बाद हॉरर कॉमेडी में देखना फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज है। अब फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। द राजा साब ने ने अपने पहले दिन प्रभास की पिछली फिल्म सालार और कल्कि जैसी फिल्मों से कम कमाई की है। ताजा जानकारी के मुताबिक प्रभास स्टारर द राजा साब अपने पहले दिन करीब 45 करोड़ ही कमा पाई है। हालांकि, इस ओपनिंग के साथ फिल्म में धमाका कर रही रणवीर सिंह की धुरंधर की पहले दिन की कमाई को पछाड़ दिया है।द राजा साब की पहले दिन की कमाई के मुताबिक प्रभास की फिल्म ने अपने रिलीज के पहले दिन सभी भाषाओं में 45 करोड़ तक की कमाई की है। जबकि ये ओपनिंग प्रभास की पिछली फिल्मों से कम है। उसकी बड़ी वजह ये भी मानी जा रही है कि कल्कि और सालार जैसी फिल्मों में भरपूर एक्शन था। लेकिन अब एक्टर को एक हॉरर कॉमेडी में देखना फैंस के लिए नया एक्सपीरियंस है। दूसरा कारण ये भी है कि इस समय धुरंधर जैसी स्पाई-थ्रिलर, एक्शन फिल्मों का ट्रेंड चल रहा है। ऐसे में प्रभास की हॉरर कॉमेडी को खास रिस्पांस नहीं मिल पा रहा है। हालांकि तेलुगू में फिल्म ने अच्छा परफॉर्म किया है। एक्टर की जबरदस्त फैन फॉलोइंग का फायदा आगे भी फिल्म को मिलने की उम्मीद है।जनवरी 2026 में रिलीज हो रही हैं ये फिल्में, सिर्फ ये एक फिल्म पड़ सकती है सब पर भये भी पढ़ें:धुरंधर ने अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 को इन मामलों में छोड़ा पीछेद राजा साब प्रभास की पिछली फिल्मों की कमाई प्रभास की पिछली फिल्मों की ओपनिंग की बात करें तो दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म कल्कि 2898 AD ने 95 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी। सालार ने 90 करोड़, आदिपुरुष ने 85 करोड़ के साथ शानदार शुरुआत की थी।

    द राजा साब का पहला वीकेंड

    द राजा साब एक अनोखी हॉरर फिल्म है जिसे मारुति ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में एक्टर को कॉमेडी करते देखना फैंस के लिए खास है। फिल्म में संजय दत्त अनोखे किरदार में हैं और अपने लुक से इंप्रेस कर रहे हैं। मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार, ज़रीना वहाब और बोमन ईरानी जैसे शानदार एक्टर है। हम उम्मीद जताई जा रही है कि ये फिल्म अपने पहले वीकेंड में शानदार कमाई करे।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here