More
    Homeराजस्थानजयपुरशाही बारात का शानदार आगाज, लेकसिटी में सजे रोशनी के झिलमिल नज़ारे

    शाही बारात का शानदार आगाज, लेकसिटी में सजे रोशनी के झिलमिल नज़ारे

    राजस्थान के उदयपुर में अमेरिकी अरबपति बिजनेसमैन रामा राजू मंटेना के बेटी नेत्रा मंटेना और वामसी गडिराजू की शाही शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. शादी में देश-विदेश से मेहमान पहुंचे हैं. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड स्टार्स और अमेरिका का राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर भी शादी में शिरकत करने पहुंचे हैं. इस रॉयल वेडिंग से डोनाल्ड ट्रंप जूनियर का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

    वायरल वीडियो में डोनाल्ड ट्रंप जूनियर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. वह बॉलीवुड गाने ‘झुमका गिरा रे‘ पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ थिरकते दिखाई दे रहे हैं. दोनों के डांस ने लोगों का दिल जीत लिया. अब डोनाल्ड ट्रंप जूनियर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. रॉयल वेडिंग में सिटी पैलेस के माणक चौक में बॉलीवुड नाइट का आयोजन हुआ. इसमें बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स ने अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस दी.

    जग मंदिर आइसलैंड पैलेस में लेंगे सात फेरे
    नेत्रा मंटेना और वामसी गडिराजू ये रॉयल वेडिंग खूब सुर्खियों बटोर रही है. 21 नवंबर को दिन में ताज पैलेस में हल्दी की रस्म हुई. इसके बाद रात को सिटी पैलेस में संगीत कार्यक्रम हुआ. 23 नवंबर को पिछोला झील के बीच स्थित जग मंदिर आइसलैंड पैलेस में नेत्रा मंटेना और वामसी गडिराजू 7 फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधेंगे. शादी के कार्यक्रम 24 नवंबर तक चलेंगे.

    शनिवार को क्या-क्या कार्यक्रम होंगे?
    शनिवार, 22 नवंबर को सभी मेहमान अपने-अपने होटलों में 7 बजे से 10:30 बजे के बीच नाश्ता करेंगे. इसके बाद दोपहर 2 बजे लंच होगा. शाम के आयोजन की शुरुआत 4 बजे से 5:30 बजे तक होगी, जब बड़ी पाल जेटी से बारात रवाना होकर रामेश्वर घाट पहुंचेगी. बारात के बाद मेहमानों के लिए शाम 5 बजे से रात 10:30 बजे तक माणक चौक में मेहंदी समारोह और डिनर का आयोजन होगा. वहीं नाइट प्रोग्राम दो हिस्सों में बांटे गए हैं. रात 11:30 बजे से 1 बजे तक ताज लेक पैलेस में आफ्टर पार्टी-1 आयोजित की जाएगी. इसी बीच लीला पैलेस में आफ्टर पार्टी-2 का भी आयोजन किया गया है.

    लीला पैलेस में ठहरे हुए हैं डोनाल्ड ट्रंप जूनियर
    डोनाल्ड ट्रंप जूनियर 3 दिन उदयपुर रुकेंगे. वह शुक्रवार की शाम 5:15 पर चार्टर प्लेन से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचे. शाम 6 बजे एयरपोर्ट से वह सीधे होटल द लीला पैलेस गए. रात 8 बजे लीला पैलेस से जनाना महल में आयोजित संगीत कार्यक्रम में शामिल हुए और रात को होटल लीला पैलेस में रुके. डोनाल्ड ट्रंप जूनियर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पिछोला झील के किनारे स्थित 5 स्टार होटल द लीला पैलेस में ठहर हुए हैं. उनके लिए महाराजा सुइट बुक किया गया है, जिसका एक दिन का किराया 10 लाख रुपये है.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here