मिशनसच न्यूज, वृंदावन के प्रसिद्ध प्रेमानंद जी महाराज आजकल अपनी खराब तबियत को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. वह कई दिनों से रात्रि पदयात्रा पर भी नहीं निकले हैं. मगर, उनके भक्तों की ऐसी भक्ति है कि वो अपने संत को देखने के लिए लगातार मार्ग पर टिकटिकी लगाए हुए बैठे हैं. हालांकि, प्रेमानंद जी महाराज एकांतिक वार्तालाप लगातार कर रहे हैं. अब संत से मिलने फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता एल्विश यादव हाल ही में पहुंचे. इस दौरान उनके साथ और भी लोग मौजूद थे. उनमें से एक ब्रजवासी भक्त ने ऐसा सवाल पूछ लिया, जिसका उत्तर सुनकर सब भावुक हो गए. दरअसल, भक्त ने पूछा महाराज आपके बाद हमारा क्या होगा. इस पर संत ने कहा कि प्रेमानंद तो चला जाएगा, लेकिन राधा नाम रह जाएगा. यह सुनकर सभी लोग थोड़े से इमोशनल हो गए.
पिछले दिनों प्रेमानंद जी की सेहत को लेकर कुछ वीडियो वायरल हुए, जिसके बाद से उनके अनुयायी उनकी अच्छी सेहत की दुआएं कर रहे हैं. संत प्रेमानंद जी महाराज की दोनों किडनी फेल हो चुकी हैं. पिछले दिनों स्वास्थ्य समस्याओं के कारण संत ने अपनी पद यात्रा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया था, जिसके बाद उनके अनुयायी और भक्त उनके स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना और समर्थन जुटाने में लगे हैं. वायरल हो रहे अलग-अलग वीडियो के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें वह अपनी सेहत के बारे में एक ब्रजवासी भक्त को बता रहे हैं.
प्रेमानंद जी महाराज से पूछा कि आपका स्वास्थ्य अब कैसा है. इस पर उन्होंने कहा कि आपसे बात हो रही है. आपसे मिल पा रहे हैं. इतना स्वास्थ्य ठीक है. वैसे अब मेरे स्वास्थ्य के बारे में क्या कहूं? मेरे दोनों किडनी फेल हो चुकी हैं. अब तो भगवान के घर जाना है. लेकिन भगवान की कृपा से मैं अभी भी आप सभी से मिल और बात कर पा रहा हूं.
उन्होंने आगे कहा कि अब कुछ ठीक होने को बचा नहीं है…आज या कल, हमें सबको जाना है. भगवान चलावे तो मरे को भी जिंदा कर दें. हमारी आशा तो नहीं रह गई क्योंकि दोनों किडनी तो बिल्कुल बेकार हो गई हैं. राधा नाम सबकी कामना करेगा. प्रेमानंद चला जाएगा, लेकिन राधा नाम नहीं जाएगा. प्रेमानंद के द्वारा गाया गया राधा नाम की छाप जन-जन में रहेगी. राधा नाम का प्रभाव रहेगा.’
जैसे ही उन्होंने कहा कि प्रेमानंद तो चला जाएगा… यह सुनकर भक्त उदास हो गए. सोशल मीडिया पर सब अपने संत के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं. गौरतलब है, प्रेमानंद महाराज आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. देश से लेकर विदेश तक के लोग उनसे मिलने के लिए घंटों-घंटों इंतजार करते हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. वे अपने सत्संग के माध्यम से लोगों को सांसारिक और आध्यात्मिक जीवन का ज्ञान देते हैं