More
    Homeबिजनेस7 रुपये से 3333 आया इस दवा कंपनी के शेयर का भाव

    7 रुपये से 3333 आया इस दवा कंपनी के शेयर का भाव

    नई दिल्ली। ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने एक दवा कंपनी के शेयर पर बड़ा टारगेट प्राइस दिया है। इसके बाद टोरेंट फार्मा के शेयरों में 4 फीसदी की तेजी आ गई। ब्रोकरेज फर्म ने इस भारतीय फार्मा कंपनी के शेयर पर 'ओवरवेट' रेटिंग दी है।

    रिटर्न के लिहाज इस दवा कंपनी के शेयरों ने साल दर साल बेहतर रिटर्न डिलीवर किया है। हालांकि, इस साल अब तक नेगेटिव रिटर्न देखने को मिला है। वहीं, लंबी अवधि में 46000% से ज्यादा रिटर्न डिलीवर कर चुका है। साल 2001 में टोरेंट फार्मा के शेयर की कीमत महज 7 रुपये थी।

    टोरेंट फार्मा शेयर पर नया टारगेट प्राइस
    जेपी मॉर्गन ने टोरेंट फार्मा के शेयरों पर ओवरवेट रेटिंग देते हुए 3,800 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। फिलहाल, इस शेयर का प्राइस 3305 रुपये है। ब्रोकरेज फर्म का यह टारगेट प्राइस मौजूदा स्तर से 15 फीसदी से ज्यादा की बढ़त को दिखाता है। इससे पहले जेपी मॉर्गन ने इस काउंटर पर 3,650 रुपये का टारगेट प्राइस दिया था।

    ब्रोकरेज ने कमेंट्री में क्या कहा
    ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन को उम्मीद है कि टोरेंट फार्मा के भारतीय कारोबार की ग्रोथ अच्छी रहने वाली है, खासकर कंपनी के मुख्य सेगमेंट में लगातार तेजी देखने को मिलेगी। ब्रोकरेज ने टोरेंट की भारत के उभरते जीएलपी-1 सेगमेंट में प्रवेश करने की क्षमता पर भी भरोसा जताया है, जो डायबिटिजी और वजन घटाने वाली थैरेपी है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here