More
    Homeबिजनेसजियो ब्लैकरॉक को SEBI से ब्रोकिंग बिजनेस की मंजूरी

    जियो ब्लैकरॉक को SEBI से ब्रोकिंग बिजनेस की मंजूरी

    मुकेश अंबानी के रिलायंस ग्रुप की जियो फाइनेंशियल (Jio Financial Services Ltd) से जुड़ा नया अपडेट सामने आया है। दरअसर अमेरिकी निवेश दिग्गज ब्लैकरॉक (BlackRock) की संयुक्त साझेदारी जियो ब्लैकरॉक ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड (Jio BlackRock Broking) को SEBI से ब्रोकिंग कारोबार शुरू करने की अंतिम मंजूरी मिल गई है। इस खबर के बाद शुक्रवार को Jio Financial Services के शेयरों में 4% की तेजी देखी गई और यह BSE पर ₹327.75 पर ट्रेड कर रहा था।

    अब निवेश के तीनों प्लेटफॉर्म्स को मिली मंजूरी
    जियो ब्लैकरॉक अब भारत में एसेट मैनेजमेंट, इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी और ब्रोकरेज तीनों सेवाएं देने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह जॉइंट वेंचर JFSL और BlackRock के बीच 50:50 हिस्सेदारी पर आधारित है।

    निवेशकों को क्या मिलेगा?
    Jio BlackRock Broking अब भारतीय निवेशकों के लिए एक डिजिटल, सस्ते और ट्रांसपेरेंट ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म लाने की तैयारी में है, जहां सेल्फ-डायरेक्टेड ट्रेडिंग होगी। इसके अलावा म्यूचुअल फंड और पर्सनलाइज्ड इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी सेवाएं भी मिलेंगी।

    जियो ब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ मार्क पिलग्रिम ने कहा कि हमें जियोब्लैकरॉक ब्रोकिंग के लिए सेबी की अंतिम मंजूरी मिलने पर बहुत खुशी है। यह हमें भारत को 'बचत करने वाले देश' से 'निवेश करने वाले देश'में बदलने की दिशा में हमारे प्रयास के एक कदम और करीब ले जाता है। उन्होंने कहा कि जियोब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स के साथ, हम रिटेल निवेशकों को उनकी जरूरत के हिसाब से सलाह दे पाएंगे।अब ब्रोकरेज लाइसेंस मिलने से, हम खुद से निवेश करने वाले निवेशकों के लिए एक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म भी ला पाएंगे।

    "यह हमारे लिए बहुत ही रोमांचक समय है। जियोब्लैकरॉक की एसेट मैनेजमेंट शाखा नए और इनोवेटिव म्यूचुअल फंड्स बाजार में ला रही है, और जियोब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स अपने संचालन शुरू करने की तैयारी कर रही है। इसी बीच ब्रोकिंग इकाई को मंजूरी मिलना हमारी रणनीति में एक और पहलू जोड़ता है, जिसका उद्देश्य भारत के लोगों के लिए इन्वेस्टमेंट को डिजिटल-फर्स्ट समाधानों के जरिए आसान और सुलभ बनाना है।"  – जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ हितेश सेठिया

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here