More
    Homeराज्यबिहारबिहार में नई सरकार की ताजपोशी...18 से 20 नवंबर के बीच हो...

    बिहार में नई सरकार की ताजपोशी…18 से 20 नवंबर के बीच हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह, पीएम मोदी होंगे शामिल!”

    Bihar Government Formation: बिहार में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है. 19 या 20 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा. विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं, जिसमें एनडीए को बहुमत मिला है. यानी सीएम एनडीए का ही बनेगा. बिहार में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं, विपक्षी दल की बात करें तो उसे करारी हार का सामना करना पड़ा.

    आचार संहिता होगी समाप्त

    बिहार की 18वीं विधानसभा से जुड़ी अधिसूचना आज जारी होगी. जिसके बाद आदर्श आचार संहिता भी समाप्त हो जाएगी. आधिकारिक तौर पर सोमवार से नई सरकार गठन की प्रक्रिया तेज कर दी जाएगी. रविवार की शाम तक सभी विजयी विधायकों को पटना बुलाया गया है. सोमवार को सीएम नीतीश कुमार बैठक करेंगे, जिसमें 17वीं विधानसभा को भंग करने का प्रस्ताव पास होगा. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार राजभवन जाएंगे, जहां विधिवत इस्तीफा देंगे. लगभग तय है कि सीएम नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

    शपथ ग्रहण की तैयारियां तेज

    शपथ ग्रहण समारोह को लेकर पटना के गांधी मैदान में तैयारियां तेज कर दी गई हैं. सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं. गांधी मैदान पर मंच, भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा और वीआईपी बैठक व्यवस्था से लेकर सभी इंतजाम किए गए हैं. शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ही कई प्रदेशों के सीएम शामिल हो सकते हैं. हालांकि अभी यह तय नहीं हुई है कि शपथ ग्रहण समारोह में कौन-कौन दिग्गज नेता शामिल होंगे.

    सोमवार को एनडीए की बैठक प्रस्तावित है, जिसमें सीएम नीतीश कुमार कैबिनेट बैठक करेंगे. इस दौरान सभी सदस्य 17वीं विधानसभा को भंग करने का प्रस्ताव पास करेंगे. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंपेंगे. इस्तीफे के बाद ही नई सरकार का रास्ता साफ होगा. फिर एनडीए के सभी घटक दलों की बैठक में एनडीए का नेता चुना जाएगा. नेता चुनने के बाद राज्यपाल के पास सरकार बनाने का दावा पेश होगा.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here