एजबेस्टन में मौसम हो सकता बेईमान

नई दिल्ली। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट का मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाना है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पहले टेस्ट मैच में लीड्स में टीम इंडिया को 5 विकेट से मात दी थी और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी।

अब दूसरे टेस्ट मैच में भारत की नजरें जोरदार वापसी पर होगी। दूसरे टेस्ट मैच से पहले आइए जानते हैं एजबेस्टन के अगले पांचों दिनों की वेदर रिपोर्ट।

कैसा रहेगा एजबेस्टन के पांचों दिन का मौसम?

दरअसल, लीड्स टेस्ट में भारतीय टीम ने दोनों पारियों को मिलाकर 800 रन बनाए, लेकिन इसके बावजूद टीम की खराब फील्डिंग और निचले कम्र के बल्लेबाजों के जल्दी विकेट गिरने की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने पांचवें दिन 371 का रन चेज आसानी से कर लिया।

अब दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई को खेला जाना है। एजबेस्टन में खेले जाने वाले इस मैच में बारिश खेल खराब कर सकती है। शुरुआत के तीन दिन एजबेस्टन टेस्ट में बारिश होने की संभावना कम है, जबकि आखिरी के दो दिनों में बरसात होने की पूरी संभावना हैं। पांचवें दिन आसमान पर बादल छाए रहेंगे और बॉलर्स को इसका फायदा मिल सकता है।

बता दें कि दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में जोफ्रा आर्चर निजी कारणों से टीम छोड़कर चले गए और उन्हें प्लेइंग-11 में भी जगह नहीं मिली।

Edgbaston Weather Report

  • पहले दिन (2 जुलाई)- 10 डिग्री से 21 डिग्री सेलसियस तक- बारिश होने की 24 प्रतिशत संभावना
  • दूसरा दिन (4 जुलाई)-14 डिग्री से 23 डिग्री सेल्सियस तक- बारिश की 3 प्रतिशत संभावना
  • तीसरा दिन (5 जुलाई)- 14 डिग्री से 23 डिग्री सेल्सियस तक- बारिश की 4 प्रतिशत उम्मीद
  • चौथा दिन (5 जुलाई)- 14 डिग्री से 23 डिग्री सेल्सियस तक- 38 प्रतिशत बारिश के चांस
  • पांचवें दिन (6 जुलाई)-11 डिग्री से 19 डिग्री सेल्सियस तक- 41 प्रतिशत बारिश की उम्मीद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here