भोपाल। मध्य प्रदेश में इस सीजन मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। लगातार बारिश से नदी-नालों का पानी उफान पर है। प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार को महापौर मालती राय और निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंसी ने भदभदा डैम की पूजा करने के बाद पहली बार इस सीजन में डैम के गेट को खोला। प्रदेश के कई जिलों में शनिवार को मूसलाधार बारिश के कारण स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है।
इस सीजन पहली बार खुला भदभदा डैम का गेट
मध्य प्रदेश में इस साल सभी जिलों में मूसलाधार बारिश हुई। भारी बारिश के बीच प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित भदभदा डैम का गेट पूरे सीजन नहीं खुला। लेकिन, शनिवार को सुबह डैम के गेट खोल दिए गए, अभी 11 में से एक गेट को खोला गया है, जिससे पानी बाहर निकल रहा है।
परिवार सहित डैम देखने पहुंचे लोग
डैम खुलने के बाद सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात है और कंट्रोल रूम से अतिरिक्त जवान भी बुलाए गए हैं। सुरक्षा को देखते हुए लोगों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। फिर भी परिवार सहित लोग डैम देखने के लिए जा रहे हैं।
6 सितंबर को ग्वालियर में अवकाश घोषित
वहीं ग्वालियर जिले में हो रही तेज बारिश को देखते हुए ग्वालियर कलेक्टर रुकीक चौहान ने आदेश जारी कर 6 सितंबर को आगंवाड़ी के साथ-साथ सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों के नर्सरी से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए अवकाश घोषित किया है।
बारिश के कारण इंदौर में छुट्टी
ग्वालियर के बाद इंदौर में भी लगातार भारी बारिश का सिलसिला जारी है। इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने आदेश जारी कर 6 सितंबर को जिले के सभी नर्सरी से 12वीं तक के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के लिए अवकाश घोषित किया है।