More
    Homeराज्यपंजाबमोगा में दर्दनाक हादसा: सेमनाले में डूबे युवक का चार दिन बाद...

    मोगा में दर्दनाक हादसा: सेमनाले में डूबे युवक का चार दिन बाद मिला शव

    मोगा। मोगा के गांव बुगीपुरा-मैहना लिंक रोड पर बुधवार सुबह करीब 10 बजे सेम नाले में स्कोडा कार डूब गई थी। हादसे में लापता हुए युवक करण बाबा का शव शनिवार सुबह साढ़े 10 बजे बरामद किया गया। शव घटनास्थल से करीब 400 मीटर की दूरी पर सेम नाले से मिला है। 

    जानकारी के अनुसार, बुधवार को फिरोजपुर जिले के जीरा तहसील के निवासी करण बाबा (उम्र 25 वर्ष) और उसका साथी वीरा स्कोडा कार में लुधियाना जा रहे थे। गांव बुगीपुरा-मैहना लिंक रोड से जाते समय भारी बारिश के कारण सड़क पर पानी जमा होने से कार का संतुलन बिगड़ गया और वह सेम नाले में गिर गई। हादसे के तुरंत बाद ग्रामीणों ने वीरा को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन करण बाबा पानी में डूब गया था। 

    हादसे के बाद से एसडीआरएफ टीम, मोगा समाजसेवा सोसाइटी के सदस्य और गांव के लोग लगातार राहत व खोज अभियान में जुटे थे। नाले में पानी और तेज बहाव के कारण खोज कार्य में मुश्किलें आ रही थीं। शनिवार को जलस्तर में थोड़ी कमी आने के बाद, युवक का शव कार गिरने की जगह से लगभग 400 मीटर दूर बरामद हुआ। 

    करण बाबा की जेब से मोबाइल फोन, हेडफोन और पर्स भी बरामद किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोगा सिविल अस्पताल भेजा गया। जानकारी के मुताबिक मृतक की 5 साल पहले शादी हुई थी और उसकी तीन साल की बेटी है। थाना मैहना पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयानों के आधार पर 194 बीएनएस के तहत कार्रवाई करके शव को परिजनों को सौंप दिया है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here