More
    Homeदुनियाट्रंप ने किया G-20 समिट का बायकॉट, साउथ अफ्रीका पर भड़के अमेरिका

    ट्रंप ने किया G-20 समिट का बायकॉट, साउथ अफ्रीका पर भड़के अमेरिका

    राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि इस साल दक्षिण अफ्रीका में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में कोई भी अमेरिकी सरकारी अधिकारी शामिल नहीं होगा. उन्होंने इसके पीछे की वजह दक्षिण अफ्रीका में श्वेत किसानों के साथ हो रहे व्यवहार को बताया है.

    ट्रंप ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह दुनिया की अग्रणी और उभरती अर्थव्यवस्थाओं के राष्ट्राध्यक्षों के वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे. ट्रंप की जगह उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को इसमें शामिल होना था, लेकिन अब वह अब भी शिखर सम्मेलन के लिए वहां नहीं जाएंगे.

    अफ्रीकी लोगों के साथ दुर्व्यवहार
    ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया साइट पर कहा, यह पूरी तरह से शर्मनाक है कि जी-20 दक्षिण अफ्रीका में आयोजित होगा. अपने पोस्ट में, ट्रंप ने अफ्रीकी लोगों के साथ दुर्व्यवहार का हवाला दिया, जिसमें हिंसा और मौत के साथ-साथ उनकी ज़मीन और खेतों को ज़ब्त करना भी शामिल है.

    भेदभाव और हिंसा का सामना
    ट्रंप प्रशासन लंबे समय से दक्षिण अफ्रीकी सरकार पर अल्पसंख्यक श्वेत अफ्रीकी किसानों को सताने और उन पर हमला करने की अनुमति देने का आरोप लगाता रहा है. हालांकि इसने अमेरिका में प्रतिवर्ष प्रवेश पाने वाले शरणार्थियों की संख्या को सीमित कर दिया है. प्रशासन ने संकेत दिया है कि इनमें से ज्यादात श्वेत दक्षिण अफ्रीकी है, जिन्हें अपने देश में भेदभाव और हिंसा का सामना करना पड़ा है.

    श्वेत लोगों का जीवन स्तर
    वहीं दक्षिण अफ़्रीका सरकार ने कहा है कि वह भेदभाव के आरोपों से हैरान है, क्योंकि देश में श्वेत लोगों का जीवन स्तर आमतौर पर अश्वेत निवासियों की तुलना में कहीं बेहतर है. जबकि श्वेत अल्पसंख्यक शासन की रंगभेदी व्यवस्था की समाप्ति के तीन दशक से भी ज़्यादा समय बाद ऐसा हुआ है.

    राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने दी सफाई
    देश के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने कहा है कि उन्होंने ट्रंप को बताया है कि अफ़्रीकी लोगों के साथ कथित भेदभाव और उत्पीड़न की जानकारी पूरी तरह से झूठी है. फिर भी, प्रशासन ने दक्षिण अफ़्रीकी सरकार की आलोचना जारी रखी है. इस हफ़्ते की शुरुआत में मियामी में एक भाषण के दौरान, ट्रंप ने कहा था कि दक्षिण अफ़्रीका को जी-20 से बाहर कर दिया जाना चाहिए. इस साल की शुरुआत में, विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने विदेश मंत्रियों की जी-20 बैठक का बहिष्कार किया था क्योंकि उसका एजेंडा विविधता, समावेशिता और जलवायु परिवर्तन के प्रयासों पर केंद्रित था.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here