More
    Homeदेशमेरठ में TSI पर लगा चोरी का आरोप शिकायत के बाद...

    मेरठ में TSI पर लगा चोरी का आरोप शिकायत के बाद SSP ने किया लाइन हाजिर

     एक टीएसआइ पर रेडीमेड गारमेंट की दुकान से सामान चोरी करने का आरोप लगा है। इसकी सीसीटीवी फुटेज इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रही है। इसको लेकर व्यापारियों व भाजपा नेताओं ने टीएसआइ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा किया।

    एसएसपी डा. विपिन ताडा से शिकायत की गई। प्राथमिक जांच के बाद एसएसपी ने टीएसआइ को लाइन हाजिर कर दिया है। सीताराम सिंघल की हापुड़ अड्डा चौराहे पर सिंघल रेडीमेड गारमेंट की दुकान है। सीताराम ने बताया कि 10 जून को दुकान पर काफी ग्राहक थे। इसी दौरान हापुड़ अड्डे पर तैनात टीएसआइ सुमित वशिष्ठ दुकान पर पहुंचे और काउंटर पर रखे तीन-चार बैग चुपचाप उठाकर ले गए।

    शाम को सीसीटीवी फुटेज चेक की तो चोरी का पता चला। इसमें टीएसआइ बैग ले जाते दिखाई दिए। उन्होंने टीएसआइ को बुलाकर फुटेज दिखाई तो उन्होंने बैग वापस कर दिए। आरोप है कि इसके बाद से टीएसआइ उनसे रंजिश रखने लगे। दुकान पर आने वाले ग्राहकों के वाहनों के चालान करने लगे। इससे उसकी दुकानदारी प्रभावित होने लगी।

    शनिवार को व्यापारी एकत्र हुए और हंगामा कर दिया। भाजपा नेताओं ने एसएसपी को प्रसारित हो रहा वीडियो भेजकर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद आरोपित टीएसआइ को लाइन हाजिर कर दिया गया।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here