More
    Homeराज्यमहाराष्ट्रउद्धव ठाकरे का तीखा सवाल: ‘अगर यही मापदंड है तो क्या जय...

    उद्धव ठाकरे का तीखा सवाल: ‘अगर यही मापदंड है तो क्या जय शाह को भी देशद्रोही कहेंगे?’ – भारत-पाक मैच पर PM मोदी से उठाए सवाल

    मुंबई: एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच कल यानी रविवार शाम को खेला जाएगा। हालांकि इस मैच से पहले भारत में विपक्षी दलों के नेताओं ने इस मैच का बहिष्कार करने की मांग की है। शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए विदेश में प्रतिनिधिमंडल भेजने से बेहतर होता कि वे भारत-पाकिस्तान मैच का बहिष्कार करते। कल सुबह 11 बजे सभी महिलाएं इकट्ठा होकर एक बड़े डिब्बे में सिंदूर की पुड़िया भरकर भेजेंगी। अभी समय नहीं बीता है। पीएम मोदी को मजबूती से कहना चाहिए कि यह मैच नहीं होगा। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछना चाहता हूं कि क्या आप जय शाह को भी देशद्रोही कहेंगे? जैसे आपके कुछ अंधभक्तों ने नीरज चोपड़ा को देशद्रोही कहा था? उद्धव ठाकरे ने यह सवाल पूछा है।

    पहलगाम हमले का खून अभी सूखा नहीं-उद्धव
    उद्धव ठाकरे ने मुंबई में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पहलगाम हमले में मारे गए लोगों का खून अभी सूखा नहीं है। घाव अभी भरा नहीं है। उस समय हम सभी को लग रहा था कि पाकिस्तान अपनी औकात में नहीं रहेगा। पाकिस्तान को दो-तीन टुकड़ों में बांटने के मकसद से एक युद्ध छेड़ा गया था और इसे ' ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया था। रक्षा मंत्री ने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है। पाकिस्तान हमेशा कुछ दिनों बाद हमला करता है। जब उसके सैनिक बहादुरी दिखाते हैं।

    पाकिस्तान से मैच कैसे खेल रहे-उद्धव
    उद्धव ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप कहते हैं कि उन्होंने इस युद्ध को रोका। भारतीय जैवलिन थ्रो खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने एक पाकिस्तानी खिलाड़ी को भारत आमंत्रित किया था। वह आए या नहीं, यह तो पता नहीं, लेकिन कुछ अंधभक्तों ने नीरज चोपड़ा को देशद्रोही कहा था। उद्धव ठाकरे ने कहा कि जिस पाकिस्तान से हमने युद्ध का ऐलान किया था, उसी के साथ हम मैच खेल रहे हैं।

    पीएम मोदी से पूछा सवाल
    उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद मोदी जी ने दुनिया भर में सभी दलों के सांसदों को भेजकर कहा था कि पाकिस्तान हमारे देश में आतंकवाद फैला रहा है। अब कल के मैच के बारे में मोदी जी का क्या कहना है? मुझे लगता है ये देशभक्ति है और धंधा चल रहा है। क्या रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह युद्ध रुकने का ऐलान करने वाले हैं?

    जावेद मियांदाद का जिक्र
    उद्धव ने पूछा कि क्या हमें पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना चाहिए जबकि हमारे सैनिक सीमा पर अपनी जान कुर्बान कर रहे हैं? उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए क्रिकेट मैच को देशभक्ति का मजाक करार दिया। उद्धव ने मुंबई स्थित आवास ‘मातोश्री’ में बाल ठाकरे और पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद के बीच हुई एक पुरानी मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि मेरे पिता ने जावेद मियांदाद से कहा था कि जब तक पाकिस्तान से भारत के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियां जारी रहेंगी, तब तक कोई क्रिकेट मैच नहीं खेला जाएगा।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here