इंदौर: खजराना थाना क्षेत्र में जबरन धर्म परिवर्तन का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। हिन्दू महिला ने तीन लोगों पर बहला-फुसलाकर और डराकर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाने का गंभीर आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि आरोपी बाबा शाहिद शेख, साहिल पठान, और तबस्सुम बानो ने मिलकर षड्यंत्रपूर्वक उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, धमकाया और धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया। आरोपी तबस्सुम बानो उज्जैन के सस्पेंड डिप्टी कलेक्टर मोहम्मद सिराज की पत्नी हैं।

इस्लाम अपनाने को कहा
महिला के मुताबिक, शादी के कुछ साल बाद पति ने उसे छोड़ दिया था। इसके बाद वह अपने बच्चों के साथ जीवन-यापन के लिए इंदौर में काम करने लगी। यहीं उसकी पहचान तबस्सुम बानो से हुई, जिसने उसे अपने परिचित बाबा शाहिद शेख से मिलवाया। बाबा ने उसे विभिन्न परेशानियों से छुटकारा दिलाने का झांसा देकर पहले ताबीज़ पानी में घोलकर पीने और बाद में राख पीने के लिए मजबूर किया। महिला ने पुलिस को बताया कि जब उसने हिंदू धर्म की पूजा-पाठ का जिक्र किया, तो बाबा शाहिद शेख भड़क गया और कहने लगा कि जब तक वह अपना पूजा-पाठ का तरीका नहीं बदलेगी और इस्लाम नहीं अपनाएगी, तब तक किसी दवा या ताबीज़ का असर नहीं होगा।
डेप्युटी कलेक्टर की पत्नी है तबस्सुम
महिला ने आरोप लगाया कि तबस्सुम बानो, जो खुद सस्पेंड डिप्टी कलेक्टर मोहम्मद सिराज की पत्नी है, बार-बार उस पर धर्म बदलने का दबाव बनाती रही। इतना ही नहीं, आरोपियों ने यह तक कहा कि अगर वह इस्लाम धर्म कबूल कर लेती है, तो उसकी बेटी की शादी मुस्लिम युवक से करवा देंगे। जब उसने इनकार किया, तो उसे और उसके बच्चों को बदनाम करने व जान से मारने की धमकी दी गई। महिला ने कहा कि लगातार दबाव, धमकी और मानसिक प्रताड़ना के कारण वह मानसिक रूप से बेहद परेशान हो गई है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 351(3), 61 बीएनएस और 3/5 मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


