More
    Homeखेलमिली वॉर्निंग, वैभव सूर्यवंशी पर होगी जांच — लापरवाही का मामला

    मिली वॉर्निंग, वैभव सूर्यवंशी पर होगी जांच — लापरवाही का मामला

    नई दिल्ली: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी इन दिनों भारत की अंडर 19 टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. ये दौरा अब अपने आखिरी मुकाम पर है. भारत और ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम के बीच दूसरा मल्टी डे मैच 7 अक्टूबर से शुरू हुआ है, जिसके साथ ही ये दौरा भी खत्म हो जाएगा. हालांकि, इस मुकाबले के लिए मैदान पर उतरने से पहले वैभव सूर्यवंशी को वॉर्निंग मिली है. वैभव को सिर्फ वॉर्निंग देकर ही नहीं छोड़ा गया बल्कि ये भी कहा गया कि भारत लौटने पर उनकी जांच भी होगी.

    फिटनेस को लेकर लापरवाही? कोच ने पूछे सवाल
    अब सवाल है कि वैभव सूर्यवंशी ने ऐसी कौन सी गलती कर दी? उन्हें किस बात की वॉर्निंग दी गई है? तो ऐसी तो कोई बात सीधे तौर पर नहीं है लेकिन भारत में बैठे उनके राजस्थान रॉयल्स के बैटिंग कोच विक्रम राठौर को लगता है कि वैभव सूर्यवंशी कहीं अपनी फिटनेस के साथ लापरवाही तो नहीं बरत रहे? राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी की ओर से इसे लेकर विक्रम राठौर और वैभव सूर्यवंशी के बीच वीडियो कॉल पर हुई बातचीत सोशल मीडिया पर शेयर की गई है.

    वीडियो कॉल पर टीम इंडिया के भी बैटिंग कोच रह चुके विक्रम राठौर ने पहले तो वैभव सूर्यवंशी से ऑस्ट्रेलिया में एंजॉय करने की बात कही. फिर उन्होंने उनसे फिटनेस का हाल पूछा? विक्रम राठौर ने सवाल किया कि- फिटनेस कैसा चल रहा है? इस पर वैभव सूर्यवंशी ने ये तो कहा कि अच्छा चल रहा है. मगर कोच विक्रम राठौर उनके जवाब से संतुष्ट नहीं दिखे. लिहाजा, उन्होंने जांचने-परखने की बात कही. विक्रम राठौर ने वैभव से फिटनेस पर कहा कि- वो तो अब देखने पर पर ही पता चलेगा, आ जा तू…?

    वैभव सूर्यवंशी से फिटनेस पर सवाल-जवाब के बाद विक्रम राठौर ने फिर आगे के लिए उन्हें ऑल द बेस्ट कहा.

    ऑस्ट्रेलिया में वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन
    वैभव सूर्यवंशी के ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा दौरे पर अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने वहां मल्टी डे मैच में खेली पहली पारी में ही शतक जड़ा है. उन्होंने 113 रन बनाए थे, जो कि मल्टी डे फॉर्मेट में अब तक का उनका बेस्ट स्कोर है.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here