More

    वैभव सूर्यवंशी का अज्ञात रिकॉर्ड वायरल, खेल जगत में हलचल

    14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने IPL 2025 में 35 गेंदों वाला शतक जमाने के बाद से ही रिकॉर्डों का अंबार लगा रखा है. हर मैच जो वो खेल रहे हैं, उसमें कोई ना कोई कारनामा करके दिखा रहे है. क्रिकेट के गलियारों में उनकी बल्लेबाजी, उनके बनाए रिकॉर्डों बात होना तो जैसे अब आम ही हो गया है. वैभव सूर्यवंशी फिलहाल भारत की अंडर 19 टीम के साथ इंग्लैंड के अपने पहले दौरे पर हैं. इस दौरे पर भी रिकॉर्डों को तोड़ने और बनाने का उनका सिलसिला जारी है. इंग्लैंड में अब तक बनाए उनके ज्यादातर रिकॉर्डों से भी आप वाकिफ होंगे. लेकिन, वो दो रिकॉर्ड जो उन्होंने बैक टू बैक 72 घंटों के अंतराल पर बनाए हैं, उसके बारे में आपको शायद ही पता होगा.

    वैभव सूर्यवंशी ने बनाए वो बैक टू बैक रिकॉर्ड
    अब सवाल है कि 14 साल के वैभव के बैक टू बैक बनाए वो दो हैरतअंगेज रिकॉर्ड, हैं कौन-कौन? इंग्लैंड दौरे पर वैभव को लेकर हमने उनके कई रिकॉर्डों की बात की. जैसे उन्होंने U19 ODI में सबसे तेज शतक जड़ दिया. वो यूथ टेस्ट में विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बन गए. या फिर उनका 5 मैचों की U19 ODI सीरीज में सबसे ज्यादा 29 छक्के जड़ना. लेकिन, उन्हीं सबके बीच वैभव ने दो ऐसे रिकॉर्ड भी बनाए, जिसके बारे में ना के बराबर लोगों का ही ध्यान गया होगा.

    गेंदें 25 हों या 50… वैभव से ज्यादा स्ट्राइक रेट किसी का नहीं
    वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में वो रिकॉर्ड 72 घंटों के अंदर बनाए हैं. उन्होंने बैक टू बैक मैचों में उन रिकॉर्डों की स्क्रिप्ट लिखी, जो कि उनकी बल्लेबाजी के स्ट्राइक रेट से जुड़े हैं. U19 वनडे में 50 प्लस गेंद की इनिंग से जुड़ा मामला हो या फिर 25 प्लस गेंद, दोनों में ही बेस्ट स्ट्राइक रेट का वर्ल्ड रिकॉर्ड वैभव सूर्यवंशी के नाम दर्ज हुआ है.

    वैभव सूर्यवंशी ने 2 जुलाई को इंग्लैंड की अंडर 19 टीम के खिलाफ खेले 5 वनडे की सीरीज के तीसरे मैच में सिर्फ 31 गेंदों पर 277.41 की स्ट्राइक रेट से 86 रन बनाए थे. 9 छक्के और 6 चौके वाली वैभव सूर्यवंशी की इस पारी का स्ट्राइक रेट कम से कम 25 गेंद की इनिंग में सर्वश्रेष्ठ है. अगले 72 घंटों के भीतर ही वैभव सूर्यवंशी ने सीरीज का चौथा वनडे खेला, जिसमें उन्होंने 78 गेंदों पर 143 रन 10 छक्के और 13 चौके की मदद से बनाए. इसमें 183.33 का उनका स्ट्राइक रेट कम से कम 50 गेंदों वाली U19 वनडे इनिंग में सबसे बेहतर है.

    इन्हीं दो रिकॉर्डों के साथ वैभव सूर्यवंशी इंग्लैंड के खिलाफ U19 वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा 355 रन बनाने वाले और सबसे ज्यादा 29 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बने.

    Explore more

    spot_img