More

    विंध्य को मिली नई एक्सप्रेस की रफ्तार, रीवा से दनदनाते और धूल उड़ाते महाराष्ट्र पहुंचेगी ट्रेन

    रीवा: मध्य प्रदेश के विंध्य क्षेत्र के सबसे प्रमुख जिले रीवा को रविवार को एक और बड़ी सौगात मिली. रीवा रेलवे स्टेशन से महाराष्ट्र के पुणे (हडपसर) के लिए पहली बार सीधी रेल सेवा शुरू की गई. मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव वर्चुअली जुड़े. केंद्रीय मंत्री ने मध्य प्रदेश को 2 ट्रेनों की और सौगात दी. उन्होंने जबलपुर-रायपुर एक्सप्रेस और भावनगर-अयोध्या एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

    सप्ताह में एक दिन चलेगी रीवा-पुणे एक्सप्रेस

    रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, रीवा-पुणे एक्सप्रेस सप्ताह में एक बार चलेगी. ट्रेन प्रत्येक बुधवार सुबह 6:45 बजे रीवा से रवाना होकर सतना, कटनी, जबलपुर, नागपुर, भुसावल और अहमदनगर होते हुए शुक्रवार सुबह 9:45 बजे पुणे पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन शुक्रवार शाम 5:30 बजे पुणे से रवाना होकर शनिवार को रीवा पहुंचेगी. कुल 1490 किलोमीटर की दूरी तय करने में ट्रेन को लगभग 27 घंटे का समय लगेगा. यह नई ट्रेन सेवा रीवा को पुणे से न केवल आपस मे जोड़ेगी बल्कि इससे व्यापार, शिक्षा, और रोजगार के नए अवसरों का द्वार भी खुलेगा.

    विंध्य के छात्रों और व्यापारियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी

    इस अवसर उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि "इस नई सेवा से विंध्य क्षेत्र के हजारों छात्र, व्यापारी और नौकरीपेशा लोगों को सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी, जिन्हें अब तक पुणे पहुंचने के लिए लंबा रूट अपनाना पड़ता था, लेकिन अब विंध्य वासियों को नई सौगात मिल गई है. अब वो रीवा में ट्रेन में बैठेंगे और सीधे पुणे जाकर उतरेंगे. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, मुख्यमंत्री मोहन यादव और सांसद जनार्दन मिश्रा के प्रयासों से आज विंध्य को नई ट्रेन की सौगात प्राप्त हुई है."

    अब रीवा स्टेशन से चलेंगी 15 ट्रेनें

    रीवा रेलवे स्टेशन की स्थापना वर्ष 1993 में हुई थी और तब से अब तक इसकी रेल सेवाओं में लगातार विस्तार हुआ है. यहां से पहली ट्रेन रीवा-जबलपुर शटल एक्सप्रेस ट्रेन चलाई गई थी, इसके बाद एक-एक करके इस स्टेशन से विंध्य वासियों को कई ट्रेनों की सौगात मिलती गई. अब तक स्टेशन से 14 ट्रेनों का संचालन हो रहा था लेकिन रीवा-पुणे एक्सप्रेस के साथ यह संख्या बढ़कर 15 हो गई है. इनमें वंदे भारत, रेवांचल एक्सप्रेस, रीवा-मुंबई स्पेशल, रीवा-दिल्ली सुपरफास्ट, रीवा-राजकोट और रीवा-एकता नगर महामना जैसी प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं.

    रीवा स्टेशन से अब 15 ट्रेनों का संचालन

    रीवा स्टेशन से 15 ट्रेनें संचालित होती हैं जो इस प्रकार हैं- रीवा-रानी कमलापति वंदे भारत, रीवा-जबलपुर इंटरसिटी सुपरफास्ट, रीवा-जबलपुर एक्सप्रेस, मुंबई के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल स्पेशल, रीवा-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट, रीवा-इतवारी एक्सप्रेस, रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस, रीवा-रानी कमलापति रेवांचल सुपरफास्ट, रीवा-राजकोट सुपरफास्ट, रीवा-एकता नगर महामना एक्सप्रेस, रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस, रीवा-भोपाल एक्सप्रेस, रीवा-डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस और अब रीवा-पुणे एक्सप्रेस की शुरुआत हो गई है.

    प्रतिदिन 30 हजार से ज्यादा यात्री करते हैं सफर

    रीवा रेलवे स्टेशन प्रबंधक सत्येंद्र सिंह बघेल ने बताया कि "रीवा-पुणे एक्सप्रेस का संचालन होना विंध्य और रीवावासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. यह ट्रेन रीवा से चलकर पुणे से 6 किलोमीटर पहले हड़पसर रेलवे स्टेशन तक जाएगी. इससे पहले 14 ट्रेनों का रीवा रेलवे स्टेशन से संचालन होता था, लेकिन अब इसकी संख्या बढ़कर 15 हो चुकी है. वर्तमान में रीवा रेलवे स्टेशन से तकरीबन 30 हजार से ज्यादा यात्री प्रतिदिन सफर करते हैं."

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here