More
    Homeलाइफस्टाइलनेचुरल ग्लो चाहिए? घर में मौजूद चीजों से पाएं दमकती त्वचा

    नेचुरल ग्लो चाहिए? घर में मौजूद चीजों से पाएं दमकती त्वचा

    हर कोई चाहता है कि उनकी स्किन ग्लोइंग और हेल्दी बनी रहे. लेकिन पॉल्यूशन और धूल मिट्टी के कारण स्किन डैमेज होने लगती हैं ऐसे में चेहरे पर पिंपल्स, दाग-धब्बे और एजिंग साइंस भी नजर आ सकते हैं. इसलिए सही स्किन केयर करना बहुत जरूरी है. इसके लिए लोग महंगे से महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स का उपयोग करते हैं और ट्रीटमेंट करवाते हैं. लेकिन इसके बाद भी कुछ खास असर दिखाई नहीं देता है.

    घर पर मौजूद कुछ चीजें स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद कर सकती हैं. इसका उपयोग अगर स्किन टाइप और सही तरीके से किया जाए तो इससे स्किन पर ग्लो लाने में मदद मिल सकती है. आइए जानते हैं उन तीन चीजों के बारे में जो चेहरे पर निखार लाने में मदद कर सकती हैं.

    एलोवेरा
    एलोवेरा स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद कर सकता है. यह आसानी से स्किन अब्सॉर्ब हो जाता है. इसलिए यह ऑयली स्किन के फायदेमंद होता है. इसके साथ ही यह ड्राई स्किन के लिए भी अच्छा माना जाता है. एलोवेरा अपने एंटी-इंफ्लामेशन इफेक्ट के कारण पिंपल्स की समस्या को भी कम करने में मदद कर सकता है. एलोवेरा से सनबर्न की समस्या को भी कम करने में मदद मिल सकती है. इसका उपयोग मॉइस्चराइजर या फिर इसमें कुछ चीजों को मिलाकर फेस पैक की तरह किया जा सकता है.

    गुलाब जल
    गुलाब जल का उपयोग भी टोनर की तरह किया जा सकता है. यह आपको मार्केट में भी मिल जाएगा और आप इसे घर पर भी बना सकते हैं. झुर्रियों, सन डैमेज और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस के कारण होने वाली स्किन प्रॉब्लम्स से बचाव कर सकता है. इसका आप रोजाना टोनर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं.

    नारियल तेल
    नारियल तेल में एंटी-माइक्रोबियल प्रॉपर्टी होती हैं. जो हानिकारक माइक्रोगेनिजम से बचाने में मदद कर सकते हैं, जो स्किन को हेल्दी रखने के लिए बहुत जरूर होता है क्योंकि यह पिंपल्स, स्किन से जुड़े बैक्टीरिया का फंगी का कारण बन सकता है. इसमें लॉरिक एसिड पाया जाता है,जो नारियल तेल में लगभग 50% फैटी एसिड बनाता है और हानिकारक माइक्रोगेनिजम से लड़ सकता है. जिन लोगों को स्किन ज्यादा ड्राई रहती हैं उन लोगों के लिए नारियल तेल फायदेमंद हो सकता है. नारियल तेल की कुछ बूंदों को रात में सोने से पहले चेहरे पर लगा सकते हैं.

    लेकिन इसका उपयोग अपनी जरूरत और स्किन टाइप के मुताबिक सीमित मात्रा में करना चाहिए, वहीं अगर किसी को पहले ही स्किन से जुड़ी समस्या है तो एक्सपर्ट से सलाह करने के बाद ही इन चीजों का उपयोग करना चाहिए, वरना फायदे की जगह नुकसान भी हो सकता है. इसके साथ ही पहनी बात इसका उपयोग करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here