More
    Homeलाइफस्टाइलमानसून में चाहिए ग्लोइंग स्किन? चुकंदर से बनाएं ये 3 असरदार फेस...

    मानसून में चाहिए ग्लोइंग स्किन? चुकंदर से बनाएं ये 3 असरदार फेस पैक

    बारिश के मौसम में अपनी स्किन अपना ग्लो खो देती है। ऐसे में स्किन को बेजान होने से बचाने के लिए खास देखभाल की जरूरत होती है। वैसे तो बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट मिलते हैं, जो आपकी स्किन का ग्लो को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। वहीं, कई बार इसमें मौजूद केमिकल आपकी स्किन के लिए नुकसानदायक भी साबित हो सकते हैं। ऐसे में आप नेचुरल तरीके से अपनी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बना सकते हैं। इसके लिए चुकंदर एक असरदार स्किन केयर प्रोडक्ट साबित हो सकता है। आइए जानते  हैं आप चुकंदर से कौन-कौन से फेस पैक तैयार कर सकते हैं?

    DIY चुकंदर फेस पैक
    DIY चुकंदर फेस पैक पर घर पर आसानी से तैयार कर सकते हैं। ये स्किन को फ्रेश, ग्लोइंग और गुलाबी बनाने में मदद करता है। इसे तैयार करने के लिए आप चुकंदर के रस को शहद या दही के साथ अच्छे से मिलाएं। इसके बाद इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 10 से 15 मिनट बाद धो लें। चुकंदर त्वचा को नेचुरल तरीके से हेल्दी रखने में मदद करता है। वहीं, दही या शहद त्वचा को हाइड्रेट रखता है।

    चुकंदर का स्क्रब
    चुकंदर का स्क्रब रूखी और बेजान हेल्दी बनाने और स्किन से जुड़ी कई तरह की समस्याओं को दूर रखने में मदद करता है। इसे बनाने के लिए चुकंदर के रस में थोड़ी चीनी या फिर पिसी हुई कॉफी में थोड़ा शहद या तेल डालकर अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद इसे अपने चेहरे पर 2 मिनट के लिए स्क्रब करें और फिर ठंडे पानी से धो लें।

    चुकंदर का आईस क्यूब
    अगर आप भी चेहरे के सूजन से परेशान हैं, तो इसके लिए चुकंदर का आईस क्यूब एक बेहतरीन उपाय है। इसे बनाने के लिए चुकंदर का पेस्ट तैयार कर लें इसके बाद इसे आईस क्यूब ट्रे में डालकर फ्रिज में जमाने के लिए छोड़ दें। जमने के बाद एक पतले कपड़े में लपेटकर कुछ सेकंड के लिए अपने चेहरे पर धीरे से रगड़ें। इससे स्किन को ठंडक मिलती है और सूजन से छुटकारा मिलता है। इसके साथ ही स्किन फ्रेश और ग्लोइंग नजर आती है। खासकर गर्मी और बारिश के मौसम में।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here