More
    Homeखेलक्यों 48 घंटे पहले होगी पाकिस्तान की टीम घोषित? एशिया कप से...

    क्यों 48 घंटे पहले होगी पाकिस्तान की टीम घोषित? एशिया कप से जुड़ी बड़ी खबर

    नई दिल्ली : एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान 19 या 20 अगस्त को होने की खबर है. मगर पाकिस्तान को लेकर रिपोर्ट है कि वो अपनी टीम का ऐलान टूर्नामेंट शुरू होने से 48 घंटे पहले कर सकता है. मिल रही जानकारी के मुताबिक इसके पीछे की वजह ट्राई-सीरीज को बताई जा रही है. एशिया कप से पहले पाकिस्तान की टीम एक ट्राई सीरीज खेलने वाली है, जिसका आगाज 29 अगस्त से होना है. इस ट्राई-सीरीज की दो और टीमें अफगानिस्तान और UAE होगी. रिपोर्ट के मुताबिक इस ट्राई सीरीज के बाद ही पाकिस्तान, एशिया कप के लिए अपनी टीम का ऐलान करेगा.

    ट्राई सीरीज नहीं, एशिया कप का ड्रेस रिहर्सल

    एशिया कप के लिए पाकिस्तान की तरह अफगानिस्तान और UAE भी क्वालिफाई कर चुकी हैं. ऐसे में 29 अगस्त से शुरू हो रही ट्राई सीरीज तीनों टीमों के लिए ड्रेस रिहर्सल की तरह होगी. अच्छी बात ये है कि पाकिस्तान-अफगानिस्तान और UAE के बीच ये ट्राई सीरीज वहीं खेली जानी है, जहां पर एशिया कप भी होना है. इससे उन टीमों को वहां के कंडीशन और पिच के मिजाज के साथ ढलने का मौका मिल जाएगा.

    7 सितंबर को ट्राई सीरीज खत्म, 9 सितंबर से एशिया कप

    पाकिस्तान-अफगानिस्तान और UAE के बीच ट्राई सीरीज 7 सितंबर को अपने अंजाम पर पहुंचेगी. जबकि एशिया कप 9 सितंबर से शुरू होना है. अब जैसी कि रिपोर्ट है कि पाकिस्तान 7 सितंबर को ट्राई सीरीज के खत्म होने के बाद ही एशिया कप के लिए अपनी टीम चुनेगा, तो इसका मतलब ये है कि वो बस 48 घंटे पहले अपनी टीम का ऐलान करेगा.

    ट्राई सीरीज वाली टीम ही खेलेगी एशिया कप?

    हालांकि, एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम कैसी होगी, उसका पता काफी हद तक ट्राई सीरीज की उसकी टीम देखकर चल जाएगा? PCB के सेलेक्टर्स कमोवेश उन्हीं खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए चुनेंगे, जो एशिया कप में खेलने वाले होंगे. अगर ट्राई-सीरीज में कोई खिलाड़ी अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाया, या अनफिट हुआ तो उसके खत्म होने के बाद पाकिस्तान उन खिलाड़ियों को किसी दूसरे खिलाड़ी से रिप्लेस करता दिख सकता है.

    बाबर आजम के चुने जाने पर सस्पेंस

    इस बार एशिया कप T20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. ऐसे में ये देखना भी दिलचस्प रहेगा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उसमें बाबर आजम को जगह देता है या नहीं? पाकिस्तान की T20 टीम से बाबर आजम, पिछले कुछ समय से बाहर हैं.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here