जसप्रीत बुमराह एजबेस्टन टेस्ट में खेलेंगे या नहीं

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम दूसरा टेस्ट मैच खेलने को तैयार और एजबेस्टन में इंग्लैंड को चुनौती से पार पाने के लिए उसने अपनी कमर कस ली है। इस मैच में सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं। बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर लगातार बातें हो रही हैं और ये तय है कि वह इस दौरे पर सिर्फ तीन ही मैच खेलेंगे। इसलिए उनके दूसरे मैच खेलने पर संशय जताया जा रहा है।

बुमराह दूसरा मैच खेलेंगे या नहीं इस लेकर शुभमन गिल ने एक दिन पहले हवा साफ कर दी है। गिल ने बताया है कि बुमराह दूसरे मैच के लिए उपलब्ध हैं या नहीं। बुमराह टीम के मुख्य गेंदबाज हैं और हेडिंग्ले टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने पांच विकेट लिए थे। उनका न खेलना और खेलना काफी अंतर पैदा कर सकता है।

गिल ने बताई सच्चाई

मैच से पहले मंगलवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिल ने बताया है कि बुमराह उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा, "बुमराह निश्चित तौर पर उपलब्ध हैं। हमें उनका वर्कलोड मैनेजमेंट देखना होगा। आज नेट्स पर हम अपना अंतिम संयोजन देखेंगे।"

गिल ने कहा कि अगर बुमराह नहीं खेलते हैं तो उनकी कमी खलेगी। उन्होंने कहा, "इस सीरीज से पहले हम जानते थे कि बुमराह तीन मैचों की लिए ही उपलब्ध हैं। लेकिन हमें इसे सुलझा लिया है। निश्चित तौर पर हम उन्हें मिस करेंगे। लेकिन हमारे अपने प्लान हैं।"

प्रेक्टिस में दिखा अलग नजारा

हालांकि, कल हुए नेट सेशन को देखा जाए तो आकाशदीप, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने ज्यादा गेंदबाजी की थी। ये तीनों काफी देर तक गेंदबाजी करते हुए नजर आए थे। वहीं बुमराह नेट्स पर इन तीनों की देख रहे थे जिससे ये ये लग रहा था कि बुमराह दूसरे मैच में नहीं खेलेंगे और उनकी जगह आकाशदीप को जगह मिलेगी। बुमराह अब खेलते हैं या नहीं ये तो मैच वाले दिन पता चलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here